Moto का धमाका: 10200mAh बैटरी, 12.7 इंच स्क्रीन, JBL स्पीकर, Stylus के साथ लाया नया Pad Motorola 10200mAh battery 13 inch screen quad JBL speakers moto pad 60 PRO launched in India starting price 26999 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola 10200mAh battery 13 inch screen quad JBL speakers moto pad 60 PRO launched in India starting price 26999 rupees

Moto का धमाका: 10200mAh बैटरी, 12.7 इंच स्क्रीन, JBL स्पीकर, Stylus के साथ लाया नया Pad

मोटोरोला ने आज अपने दमदार टैबलेट Moto Pad 60 PRO को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस पैड को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है। मोटोरोला पैड 60 प्रो में बैटरी और स्क्रीन के साथ क्वाड जेबीएल स्पीकर किए गए हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
Moto का धमाका: 10200mAh बैटरी, 12.7 इंच स्क्रीन, JBL स्पीकर, Stylus के साथ लाया नया Pad

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने आज अपने दमदार टैबलेट Moto Pad 60 PRO को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस पैड को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है। इस टैबलेट में आपको 12 इंच से बड़ी स्क्रीन और 10,000mAh से बड़ी बैटरी मिलने वाली है। इसके साथ ही टैब में 12GB तक की रैम मिलेगी जो यूजर्स को मल्टी-टास्किंग करने में मदद करेगी। ऑडियो के लिए मोटोरोला पैड 60 प्रो में डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ क्वाड जेबीएल स्पीकर होंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं Moto Pad 60 PRO की कीमत, फर्स्ट सेल और सभी फीचर्स:

Moto Pad 60 PRO की कीमत

मोटो पैड 60 प्रो दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है।Moto Pad 60 PRO को पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन रंग में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफ़र के तहत मोटो पैड को 2000 रुपये की बैंक छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के DSLR जैसे कैमरा वाले ये 5 फोन, देखें List

Moto Pad 60 PRO के फीचर्स और स्पेक्स

मोटोरोला के इस टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन वाली 12.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, ऑक्टा-कोर 4nm डाइमेंशन 8300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम है। टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन वाली 12.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, ऑक्टा-कोर 4nm डाइमेंशन 8300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम है।

टैबलेट में क्वाड JBL स्पीकर सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और 45W चार्जिंग के साथ 10,200mAh की बैटरी है। टैब में मोटो पेन प्रो है जिसमें अल्ट्रा-लो लेटेंसी, 4096 लेवल का प्रेशर डिटेक्शन, टिल्ट डिटेक्शन, पाम रिजेक्शन और 35 घंटे तक इस स्टाइलस को यूज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।