WhatsApp स्कैम ने बढ़ाई टेंशन, सरकार ने शेयर किया जरूरी वीडियो, 8 बातों का रखें ध्यान CERT In shares 8 important tips to be safe from whatsapp scam, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़CERT In shares 8 important tips to be safe from whatsapp scam

WhatsApp स्कैम ने बढ़ाई टेंशन, सरकार ने शेयर किया जरूरी वीडियो, 8 बातों का रखें ध्यान

CERT-In ने यूजर्स को अर्जेंसी दिखाने वाले वॉट्सऐप मेसेज से अलर्ट करने के लिए 8 जरूरी टिप्स को शेयर किया है। वॉट्सऐप यूजर इन टिप्स को फॉलो करके खुद को इस तरह से स्कैम से सेफ रख सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp स्कैम ने बढ़ाई टेंशन, सरकार ने शेयर किया जरूरी वीडियो, 8 बातों का रखें ध्यान

वॉट्सऐप पर हो रहे ओटीपी और वेरिफिकेशन कोड वाले स्कैम्स ने यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। इसमें साइबर क्रिमिनल यूजर को मेसेज भेज कर कहते हैं कि उन्होंने गलती से वेरिफिकेशन कोड को उनके नंबर पर भेज दिया है। 6 डिजिट वाले इस वेरिफिकेशन कोड को जालसाज अर्जेंट्ली वापस सेंड करने के लिए कहते हैं। Ministry of Electronics & Information Technology की CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने यूजर्स को अर्जेंसी दिखाने वाले इसी तरह के वॉट्सऐप मेसेज से अलर्ट करने के लिए 8 जरूरी टिप्स को शेयर किया है। वॉट्सऐप यूजर इन टिप्स को फॉलो करके खुद को इस तरह से स्कैम से सेफ रख सकते हैं।

X अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
CERT-In ने अपने X अकाउंट से यूजर्स के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि हैकर विक्टिम के प्राइवेट इन्फर्मेशन को ऐक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद वे विक्टिम के फोन नंबर से ओटीपी क्रिएट करके उनकी पहचान चुरा लेते हैं। साथ ही इस शातिर ट्रिक के जरिए हैकर लॉगिन्स को मॉडिफाई या डिवाइस को लॉगऑफ भी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, CERT-In के अनुसार साइबर क्रिमिनल आपके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के हैक हुए वॉट्सऐप अकाउंट को भी आपके साथ फ्रॉड करने के लिए यूज कर सकते हैं। इस खतरनाक ऑनलाइन स्कैम से सेफ रहने के लिए CERT-In ने 8 जरूरी सिक्योरिटी टिप्स को शेयर किया है।

इन सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो

1- किसी के साथ भी अपना ओटीपी मेसेज या पर्सनल वेरिफिकेशन कोड शेयर न करें।

2- अर्जेंसी दिखाने वाले मेसेजेस से तुरंत सावधान हो जाएं।

3- भले ही ओटीपी आपके जानने वाले कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किया जा रहा है, लेकिन ऐसे में भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

4- इस तरह से मेसेज आने पर तुरंत संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करें और अपने कॉन्टैक्ट से भी इसके बारे में जानकारी लें।

वॉट्सऐप पर हो रहे ओटीपी और वेरिफिकेशन कोड वाले स्कैम्स ने यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। इसमें साइबर क्रिमिनल यूजर को मेसेज भेज कर कहते हैं कि उन्होंने गलती से वेरिफिकेशन कोड को उनके नंबर पर भेज दिया है। 6 डिजिट वाले इस वेरिफिकेशन कोड को जालसाज अर्जेंट्ली वापस सेंड करने के लिए कहते हैं। Ministry of Electronics & Information Technology की CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने यूजर्स को अर्जेंसी दिखाने वाले इसी तरह के वॉट्सऐप मेसेज से अलर्ट करने के लिए 8 जरूरी टिप्स को शेयर किया है। वॉट्सऐप यूजर इन टिप्स को फॉलो करके खुद को इस तरह से स्कैम से सेफ रख सकते हैं।

X अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
CERT-In ने अपने X अकाउंट से यूजर्स के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि हैकर विक्टिम के प्राइवेट इन्फर्मेशन को ऐक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद वे विक्टिम के फोन नंबर से ओटीपी क्रिएट करके उनकी पहचान चुरा लेते हैं। साथ ही इस शातिर ट्रिक के जरिए हैकर लॉगिन्स को मॉडिफाई या डिवाइस को लॉगऑफ भी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, CERT-In के अनुसार साइबर क्रिमिनल आपके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के हैक हुए वॉट्सऐप अकाउंट को भी आपके साथ फ्रॉड करने के लिए यूज कर सकते हैं। इस खतरनाक ऑनलाइन स्कैम से सेफ रहने के लिए CERT-In ने 8 जरूरी सिक्योरिटी टिप्स को शेयर किया है।

इन सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो

1- किसी के साथ भी अपना ओटीपी मेसेज या पर्सनल वेरिफिकेशन कोड शेयर न करें।

2- अर्जेंसी दिखाने वाले मेसेजेस से तुरंत सावधान हो जाएं।

3- भले ही ओटीपी आपके जानने वाले कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किया जा रहा है, लेकिन ऐसे में भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

4- इस तरह से मेसेज आने पर तुरंत संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करें और अपने कॉन्टैक्ट से भी इसके बारे में जानकारी लें।|#+|

5- कॉलर या मेसेज भेजने वाले की आइडेंटिटी को नॉर्मल कॉल करके वेरिफाइ करें कि वह सही है या नहीं। हमेशा याद रखें कि आपको किसी भी अनजान को ओटीपी नहीं बताना है।

6- कॉल करने पर आपको यह पता चलता है कि नंबर गलत है, तो तुरंत उसे ब्लॉक कर दें।

7- अपने फ्रेंड्स के साथ अपनी फैमिली और रिलेटिव्स को भी किसी के साथ ओटीपी शेयर न करने के लिए कहें।

8- बेहतर ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स, टॉप लिस्ट में Motorola और Samsung

(Photo: Mint)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।