फोन नहीं यूज किया तो खुद हो जाएगा रीस्टार्ट और लॉक, गूगल दे रहा जरूरी अपडेट
गूगल की ओर से नया सिक्योरिटी अपडेट जारी किया गया है और यूजर्स को एक नए फीचर का फायदा मिलेगा। इस फीचर के साथ लंबे वक्त तक यूज ना होने की स्थिति में फोन को लॉक कर दिया जाएगा।

आजकल पर्सनल डेटा, बैंक डिटेल्स, फोटोज और डॉक्युमेंट्स, सबकुछ फोन में ही होता है। ऐसे में अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो सिर्फ डिवाइस ही नहीं, हमारी पर्सनल लाइफ और बैंक अकाउंट तक खतरे में पड़ सकते हैं। इसी चिंता के चलते Google ने Android यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है, जो बहुत काम आने वाला है। नए फीचर के साथ अगर कोई Android फोन तीन दिनों तक पड़ा रहता है और इस्तेमाल नहीं होता, तो वो खुद-ब-खुद रीस्टार्ट और लॉक हो जाएगा।
नए फीचर को Google Play Services के वर्जन 25.14 का हिस्सा बनाया गया है और इसे धीरे-धीरे सभी डिवाइसेज पर रोलआउट किया जा रहा है। इस ऑटोमेटिक रीस्टार्ट फीचर का सीधा कनेक्शन Android सिस्टम के 'Before First Unlock' मोड से है। इस मोड का काम फोन को उस स्थिति में लाना है जहां डिवाइस पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहता है और कोई भी व्यक्ति (चाहे वो फोन का चोर ही क्यों न हो) तब तक फोन का डाटा एक्सेस नहीं कर सकता जब तक कि पासकोड मैन्युअली डाला ना जाए।
रीस्टार्ट के बाद फोन में ना फिंगरप्रिंट स्कैनर काम करता है, ना फेस अनलॉक, और ना ही कोई ऐप या नोटिफिकेशन खुलता है। यानी आपका फोन एक तरह से लॉकबॉक्स में बदल हो जाता है, जो सिर्फ सही पासवर्ड डालने पर ही खुलेगा।
मिलेगा बेहतर सुरक्षा का फायदा
Google का कहना है कि यह बदलाव खासतौर पर सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिया किया गया है। अक्सर ऐसा होता है कि लोगों का फोन चोरी हो जाता है या वे कहीं भूल जाते हैं। अगर वो फोन चार्जिंग या Wi-Fi से जुड़ा हुआ है और उसमें कोई सुरक्षा फीचर ना हो, तो कोई भी उसे हैक करने की कोशिश कर सकता है। लेकिन अब, अगर फोन तीन दिन तक बिना यूज हुए पड़ा रहा, तो Google का यह नया सिस्टम उसे ऑटोमैटिक रीस्टार्ट कर देगा और उसे ऐसी स्टेट में डाल देगा जहां बायोमेट्रिक्स भी काम नहीं करते।
ऐसे तय किया जाएगा कि अगर फोन गलत हाथों में भी चला जाए, तो कोई उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके। फिलहाल यह फीचर फिलहाल केवल स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।