नया फोन आते ही पिछला Samsung मॉडल सस्ता, Galaxy M35 5G की कीमत ₹15 हजार से कम Galaxy M35 5G gets cheaper after the launch of Galaxy M36 5G in India Get it under 15000 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Galaxy M35 5G gets cheaper after the launch of Galaxy M36 5G in India Get it under 15000 rupees

नया फोन आते ही पिछला Samsung मॉडल सस्ता, Galaxy M35 5G की कीमत ₹15 हजार से कम

ग्राहकों को तगड़े डिस्काउंट के बाद Galaxy M35 5G सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को Galaxy M36 5G लॉन्च के बाद सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है और 15 हजार रुपये से कम में यह आपका हो सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
नया फोन आते ही पिछला Samsung मॉडल सस्ता, Galaxy M35 5G की कीमत ₹15 हजार से कम

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से भारतीय मार्केट में Galaxy M36 5G लॉन्च किया गया है और इसके बाद पिछले Galaxy M35 5G को बढ़िया डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। नया फोन आने के बाद अक्सर पुराने वेरियंट की कीमत कम हो जाती है और यही बात Galaxy M35 5G पर भी लागू होती है। इसपर बैंक ऑफर का फायदा अलग से दिया जा रहा है।

Galaxy M35 5G में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा लेयर दी गई है, साथ ही वेपर कूलिंग चैंबर भी इसका हिस्सा है जिससे फोन लंबे वक्त तक यूज करने पर या गेमिंग के दौरान गर्म नहीं होता। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें Knox की सुरक्षा मिलती है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स, टॉप लिस्ट में Motorola और Samsung

खास ऑफर के साथ सस्ते में Galaxy M35 5G

Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को खास ऑफर्स के बाद 14,288 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक ऑफर का फायदा भी मिल रहा है। ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें तो 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा। यह फोन डेब्रेक ब्लू, मूनलाइट ब्लू और थंडर ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है और Corning Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा ऑफर करता है । इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ), 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जानें आपके फोन को कब मिलेगा नया अपडेट

Galaxy M-सीरीज के फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । यह Android 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर चलता है और 4 साल तक Android OS अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।