यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में यातायात पुलिस ने गुरुवार को काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर स्कूल बस की जांच की। इसमें फर्स्ट एड बॉक्स और सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। चालक और छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक...

ठाकुरद्वारा। यातायात पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर स्कूल बस रोककर इसमें फर्स्ट एड सुविधा सहित तमाम सुविधाएं चेक की और नियमों के प्रति जागरूक भी किया। गुरुवार को एसपी के दिशा निर्देशन में तिकोनिया चौराहे पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सेफ्टी मिशन के अंतर्गत एक स्कूल की बस में सुरक्षा से संबंधित फर्स्ट एड बॉक्स और सुरक्षा संबंधित उपकरणों को चेक किया गया। छात्रों, चालक परिचालक को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। मुरादाबाद से काशीपुर चलने वाली प्राइवेट बसों में चालक व परिचालक तथा आम नागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यहां उप निरीक्षक यातायात सुमित कुमार ,कांस्टेबल यातायात पवन सिंह ,होमगार्ड विजेंद्र सिंह व सतीश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।