Galaxy M56 5G का इंतजार खत्म, 50MP कैमरा के साथ आया स्लिम फोन; जानें कीमत Samsung Galaxy M56 5G launched 50MP camera and slim design, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M56 5G launched 50MP camera and slim design

Galaxy M56 5G का इंतजार खत्म, 50MP कैमरा के साथ आया स्लिम फोन; जानें कीमत

सैमसंग गैलेक्सी M56 5G को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया है। इस डिवाइस में 50MP कैमरा के साथ बेहद स्लिम डिजाइन दिया गया है और बड़ी बैटरी मिलती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
Galaxy M56 5G का इंतजार खत्म, 50MP कैमरा के साथ आया स्लिम फोन; जानें कीमत

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन Galaxy M56 5G लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है और यह केवल 7.2mm मोटा है। इस तरह यह फोन पिछले Galaxy M55 5G के मुकाबले पतला है, जिसकी मोटाई 7.8mm थी। इसके अलावा नए फोन में 36 प्रतिशत पतले बेजल्स और 33 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिल रहा है।

ऐसे हैं Galaxy M56 5G के स्पेसिफिकेशंस

नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M55 5G का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें 6.73 इंच का FHD+ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन पर Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन मिलता है और इसकी मोटाई केवल 7.2mm है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Android 15 आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स, टॉप लिस्ट में Motorola और Samsung

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 5G नेटवर्क सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम और USB Type-C जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जानें आपके फोन को कब मिलेगा नया अपडेट

खास डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे फोन

सैमसंग डिवाइस का 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट ग्राहक खास छूट पर खरीद पाएंगे। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon और Samsung India से खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 3000 रुपये की छूट मिल रही है। इस डिवाइस की सेल 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।