चलते-चलते : नादान दिखने वाली बकरी बहुत समझदार
यूके के एबरीस्विथ विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बकरियों, भेड़ों और एलपाका पर एक अध्ययन किया। बकरियों ने याददाश्त और स्थान पहचानने में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि भेड़ें और एलपाका कमज़ोर साबित हुए।...

- भेड़ और एलपाका को पीछे छोड़ा ऐबरिस्टविथ, एजेंसी।
यूके के एबरीस्विथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने खेतों के आम जानवरों पर एक दिलचस्प अध्ययन किया है। रिसर्च में पाया गया कि बकरियां, भेड़ों और एलपाका की तुलना में ज्यादा समझदार होती हैं।
दो अलग-अलग परीक्षणों में बकरियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला टेस्ट उनकी याददाश्त और लोकेशन याद रखने की क्षमता पर था, जिसमें बकरियां सबसे कम गलती के साथ सही जगह पर पहुंच गईं। वहीं, भेड़ें कुछ गलतियां करती रहीं और एलपाका तो समय रहते काम पूरा ही नहीं कर पाईं।
दूसरे टेस्ट में बकरियों ने ‘ऑब्जेक्ट परमानेंस यानी छुपी हुई चीजों को दिमाग से खोज निकालने में भी बाजी मारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।