Mahagathbandhan Patna Meeting Highlights: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में सभी घटक दलों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें कांग्रेस, लालू एवं तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद), सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हुई। सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का फैसला लिया, जिसका अध्यक्ष तेजस्वी यादव को बनाया गया है।
महागठबंधन की बैठक आरजेडी दफ्तर में दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई और शाम करीब 5 बजे खत्म हुई। सबसे पहले वीआईपी, वाम दलों और कांग्रेस ने अपनी बातें रखीं। फिर आखिर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने प्रस्ताव रखे। सूत्रों के अनुसार बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, घटक दलों की एकजुटता मजबूत करने को लेकर सहमति बनाई गई। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने बताया कि बिहार के मुद्दों को लेकर मीटिंग में चर्चा की गई है।
17 Apr 2025, 05:56:18 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: कोऑर्डिनेशन कमिटी में 13 सदस्य, हर पार्टी से दो-दो
Mahagathbandhan Meet LIVE: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की समन्वय समिति में कुल 13 सदस्य होंगे। हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा। यह कमिटी ही बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन के सभी तरह के फैसले लेगी।
17 Apr 2025, 05:35:24 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: कृष्णा अल्लावरू ने बताया किन-किन बातों पर चर्चा हुई
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की आज हुई बैठक में सभी घटक दलों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि आगामी बिहार चुनाव में प्रचार की रणनीति, न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, साझा घोषणा पत्र बनाने, अलग-अलग पार्टियों के संगठनों के बीच जमीन पर यानी प्रदेश, जिला, प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठाने और वोटर लिस्ट में धांधली को रोकने पर चर्चा हुई।
17 Apr 2025, 05:32:45 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की समन्वय कमेटी बनी, तेजस्वी नेतृत्व करेंगे
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की पहली बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक समन्वय समिति बनाई है। इसमें सभी दलों के नेता रहेंगे। इस कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
17 Apr 2025, 05:31:18 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: जनता के बीच मजबूती के साथ जाएंगे सभी दल- तेजस्वी
Mahagathbandhan Meet LIVE: तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनाई गई कि सभी दल एक साथ जनता के बीच जाकर नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
17 Apr 2025, 05:21:37 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: तेजस्वी ने बताया बैठक में क्या बातें हुईं
Mahagathbandhan Meet LIVE: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ने के लिए एनडीए के सभी नेता दोषी हैं। सीएम नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे कोई सवाल नहीं पूछते हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोदी ने बिहार को ठगने का काम किया। बिहार ने इतने सांसद दिए, फिर भी कुछ नहीं किया गया।
17 Apr 2025, 05:19:59 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: तेजस्वी ने बताया बैठक में क्या बातें हुईं
Mahagathbandhan Meet LIVE: तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की। इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब है। पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है। बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
17 Apr 2025, 05:18:26 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। तेजस्वी यादव इस बैठक में क्या हुआ, इसकी जानकारी दे रहे हैं।
17 Apr 2025, 05:07:38 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की बैठक खत्म
Mahagathbandhan Meet LIVE: आरजेडी दफ्तर में महागठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। थोड़ी देर में सभी नेता बाहर निकलेंगे।
17 Apr 2025, 05:03:37 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए मांगीं 100 सीटें
Mahagathbandhan Meet LIVE: एक तरफ महागठबंधन की बैठक चल रही है, दूसरी तरफ पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए 100 सीटें मांग ली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोसी और सीमांचल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। पप्पू यादव के इस बयान से सियासी पारा गर्मा गया है।
17 Apr 2025, 04:54:01 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: तेजस्वी के बगल में बैठे मुकेश सहनी
Mahagathbandhan Meet LIVE: आरजेडी दफ्तर में हो रही महागठबंधन की बैठक में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बगल में बैठे हैं। वीआईपी के हाल ही में एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें खुद सहनी ने ही खारिज किया और तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने का दावा किया। बैठक में तेजस्वी के दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बैठे हैं।
17 Apr 2025, 04:30:04 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की बैठक में जगदानंद नहीं पहुंचे
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी दफ्तर में हो रही इस बैठक से जो तस्वीरें आईं, उसमें राजद की ओर से तेजस्वी यादव, संजय यादव, आलोक मेहता समेत अन्य नेता हैं। मगर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं मौजूद रहे। जगदानंद सिंह लंबे समय से पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं। कई बार प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की भी अटकलें चली थीं।
17 Apr 2025, 04:11:24 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: महागठबंधन की बैठक में साझा कार्यक्रम और एकजुटता पर जोर
Mahagathbandhan Meet LIVE: सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के बीच बिहार चुनाव को लेकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने, सभी पार्टियों के बीच एकजुटता को मजबूत करने को लेकर सहमति बनाई जा रही है।
17 Apr 2025, 03:59:30 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: वाम दलों ने अपने प्रस्ताव रखे, तेजस्वी आखिर में बोलेंगे
Mahagathbandhan Meet LIVE: आरजेडी कार्यालय में बिहार चुनाव को लेकर चल रही महागठबंधन की बैठक में सभी पार्टियां एक-एक कर अपनी बातें सहयोगियों के सामने रख रही हैं। लेफ्ट पार्टी सीपीआई और सीपीएम ने अपने प्रस्ताव बैठक में रखे हैं। तेजस्वी यादव सबसे अंत में अपनी बातों को रखेंगे।
17 Apr 2025, 03:54:15 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: डेढ़ घंटे से चल रही महागठबंधन की बैठक
Mahagathbandhan Meet LIVE: पटना में महागठबंधन की बैठक दोपहर सवा दो बजे शुरू हुई। डेढ़ घंटे से अधिक समय से यह बैठक चल रही है। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को बारी-बारी से बोलने का मौका दिया रहा है।
17 Apr 2025, 03:21:08 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: कांग्रेस से अल्लावरु, राजेश राम और शकील पहुंचे
Mahagathbandhan Meet LIVE: पटना के आरजेडी दफ्तर में आयोजित महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पार्टी के विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान शामिल हुए।
17 Apr 2025, 03:01:14 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: नित्यानंद बोले- तेजस्वी और कांग्रेस में टकराहट
Mahagathbandhan Meet LIVE: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की बैठक पर कहा कि तेजस्वी यादव और कांग्रेस में टकराहट है। राज्य की जनता ने एनडीए को स्वीकार किया है। उन्होंने दावा किया कि आगे भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।
17 Apr 2025, 02:49:18 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: आरजेडी दफ्तर में हो रही बैठक
Mahagathbandhan Meet LIVE: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक आरजेडी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हो रही है। राउंड टेबल पर सभी पार्टियों के नेता बात कर रहे हैं।
17 Apr 2025, 02:32:40 PM IST
Mahagathbandhan Meet LIVE: पशुपति पारस महागठबंधन की बैठक में नहीं
Mahagathbandhan Meet LIVE: रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस महागठबंधन की पटना में हो रही बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने एनडीए छोड़ने का फैसला लिया था। उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, वे फिलहाल इस बैठक में नहीं आए हैं।
17 Apr 2025, 02:18:49 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: तेजस्वी ही नेता - भाकपा माले
महागठबंधन की इस बैठक में बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वीआईपी प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस सरकार में तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे और वो खुद उप मुख्यमंत्री। बैठक में शामिल होने आए भाकपा-माले के नेता ने भी कहा कि तेजस्वी यादव ही नेता है।
17 Apr 2025, 02:15:06 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: महागठबंधन की बैठक पर HAM का तंज
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष कुमार सुमन ने महागठबंधन की बैठक पर तंज कसा है। सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को उन्होंने लिखा है कि झूठ–फरेब और खोखले दावों के साथ बिहार की जनता को कैसे बरगलाया जाए, इसपर चर्चा होने वाली है। राजद के लोगों को मेरी नेक सलाह होगी कि अपने सहयोगी दलों से इस बात पर सहमति बनवा लें कि तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सदन में विरोधी दल के नेता होंगे। वैसे भी चुनाव के बाद राजद को अकेले उतनी सीटों पर जीत मिलने वाली नहीं कि तेजस्वी विपक्ष के नेता बन जाएं।
17 Apr 2025, 02:12:12 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल
महागठबंधन की इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान भी पहुंचे।
17 Apr 2025, 02:10:46 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: तेजस्वी पर केंद्रीय मंत्री का निशाना
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस कन्हैया कुमार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, जो भारत तेरे टुकड़े होंगे उस गैंग के सरदार हैं। दोनों को बिहार की जनता अच्छे से पहचानती है।
17 Apr 2025, 02:08:05 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक
राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के सभी छह घटक दलों के नेताओं की बैठक को लेकर मुख्य द्वारा पर पार्टी पदाधिकारियों की तैनाती की गई। गुरुवार को होने वाली इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर घटक दलों के बीच पहली बार औपचारिक बातचीत होगी
17 Apr 2025, 02:06:44 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: तेजस्वी और कांग्रेस में टकराहट है- नित्यानंद राय
महागठबंधन की बैठक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी और कांग्रेस में टकराहट है। राज्य की जनता ने एनडीए को स्वीकार किया है। आगे भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे।
17 Apr 2025, 02:05:58 PM IST
Mahagathbandhan LIVE: असली मुद्दा एनडीए को हराना- भाकपा माले
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल और धीरेंद्र झा महागठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए राजद कार्यालय पहुंचे। कुणाल ने बताया कि नेतृत्व को लेकर कोई सवाल नहीं है। असली मुद्दा एनडीए को हराना है।