Family Tragedy Brother-In-Law Kills Sister-In-Law Over Mahua Dispute बीच-बचाव करने गई भाभी पर लाठी से हमला, मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFamily Tragedy Brother-In-Law Kills Sister-In-Law Over Mahua Dispute

बीच-बचाव करने गई भाभी पर लाठी से हमला, मौत

Sonbhadra News - कोन के निगाई गांव में बुधवार सुबह देवर-देवरानी के झगड़े में भाभी मलवंती देवी पर देवर सुनील ने लाठी से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सुनील फरार हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 17 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
बीच-बचाव करने गई भाभी पर लाठी से हमला, मौत

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुधवार की सुबह देवर-देवरानी के झगड़े में बीच बचाव करने गई भाभी पर देवर ने लाठी से हमला कर दिया। इससे सिर में गंभीर चोट लगने से भाभी की मौत हो गई। महुआ बीनने को लेकर देवर-देवरानी आपस में झगड़ा कर रहे थे। कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुधवार की सुबह गांव निवासी सुनील अपनी पत्नी से महुआ बीनने को लेकर झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान बीच-बचाव करने के लिए उसकी भाभी 45 वर्षीय मलवंती देवी पत्नी रामगोविन्द वहां पहुंच गई। सुनील को भाभी का हस्तक्षेप नागवार गुजरा। गुस्साए देवर ने अपनी भाभी पर ही लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह वहीं गिरकर अचेत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर सुनील मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतका के पति रामगोविन्द के साथ ही ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार और ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतका के पति रामगोविन्द की तहरीर पर आरोपी देवर सुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।