Dehradun dengue cases rising rapidly two deaths know about total positive cases देहरादून में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, दो की ली जान, अब तक कितने पॉजिटिव केस?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun dengue cases rising rapidly two deaths know about total positive cases

देहरादून में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, दो की ली जान, अब तक कितने पॉजिटिव केस?

  • देहरादून में डेंगू पॉजिटिव 42 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। जबकि, दो नए मरीज निजी अस्पताल में भर्ती किए गए। इसके साथ ही, जिलेभर में अब तक 18 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को डेंगू मरीजों के बाबत लगातार रिपोर्टिंग की जा रही है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 17 April 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, दो की ली जान, अब तक कितने पॉजिटिव केस?

देहरादून में डेंगू पॉजिटिव 42 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। जबकि, दो नए मरीज निजी अस्पताल में भर्ती किए गए। इसके साथ ही, जिलेभर में अब तक 18 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि नई बस्ती बलबीर रोड निवासी 42 वर्षीय मरीज को किडनी और रेस्पिरेटरी यानी सांस संबंधी गंभीर समस्याओं के चलते पांच अप्रैल को भर्ती किया गया था। उनकी डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। लेकिन,दस अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसके लिए मल्टी ऑर्गन फेलियर को कारण बताया गया।

सीएमओ कार्यालय को डेंगू मरीजों के बाबत लगातार रिपोर्टिंग की जा रही है। दूसरी तरफ,सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा का कहना है कि अस्पताल की रिपोर्ट में मरीज को डिस्चार्ज दिखाया गया था,लेकिन मौत की जानकारी नहीं है। सर्वे के दौरान मरीज को किडनी और सांस की दिक्कत सामने आई थी। परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया था। इस मामले में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं, टीम को अस्पताल और मृतक के घर भेजकर डेथ ऑडिट करवाया जाएगा।

चकराता और सपेरा बस्ती के मरीज भर्ती

सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दून में बुधवार को चकराता के कंडोई और रायपुर की सपेरा बस्ती से डेंगू के दो नए मरीज भर्ती हुए। दोनों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को 56 मरीजों की जांच की गई। अब तक 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 12 देहरादून, छह मरीज दूसरे शहरों के हैं। अब तक कुल 867 मरीजों की जांच हुई है। 12 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं और छह भर्ती हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी से हटाया डेंगू का चार्ज

जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी से डेंगू का चार्ज हटा दिया गया है। सीएमओ ने डेंगू के मामलों के बारे में नहीं बताने पर यह कार्रवाई की। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जोशी केवल मलेरिया रोकथाम का काम देखेंगे। वहीं, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत और डॉ. एनके त्यागी नोडल, जबकि डॉ. पीयूष अगस्टीन को सह नोडल बनाया गया है।

डेंगू लक्षण वाले मरीजों की जांच 1100 रुपये में होगी

दून में डेंगू मामले आने पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू जांच की दरें भी निर्धारित कर दी हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने सभी लैबों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। इससे अधिक दर पर जांच किए जाने पर कार्रवाई के लिए चेताया। अस्पतालों को बेड रिजर्व करने को भी कहा। स्कूलों में बच्चों को पूरी आस्तीन में बुलाने के लिए कहा। लोगों से भी अपील की कि वे पानी न जमा होने दें और एहतियात बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।