woman bank employee aleeged her officer tried to raped her after drink alcohol in patna पटना में महिला बैंककर्मी से रेप का प्रयास, अधिकारी पर आरोप लगा बोली पीड़िता- शराब पीकर हाथ पकड़ा और फिर..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman bank employee aleeged her officer tried to raped her after drink alcohol in patna

पटना में महिला बैंककर्मी से रेप का प्रयास, अधिकारी पर आरोप लगा बोली पीड़िता- शराब पीकर हाथ पकड़ा और फिर...

  • आरोप है कि महिला बैंककर्मी के इंकार करने पर आरोपित ने महिला का हाथ पकड़ लिया। तभी हॉस्टल संचालक ने बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। किसी तरह उसने दरवाजा खटखटाया इसके बाद कमरे के बाहर निकल सकी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
पटना में महिला बैंककर्मी से रेप का प्रयास, अधिकारी पर आरोप लगा बोली पीड़िता- शराब पीकर हाथ पकड़ा और फिर...

पटना में एक महिला बैंककर्मी से रेप का प्रयास किया गया है। इस मामले में पीड़िता ने बैंक के ही एक अधिकारी पर संगीन इल्जाम लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक,एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला ने अपने अफसर पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाने और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़िता ने एसके पुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

आरोप है कि सगुना मोड़ स्थित बैंक के ब्रांच में काम करने वाले अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे चिकित्सकीय विमर्श लेने के लिए महिला को बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में बुलाया। आरोपित ने शराब पी रखी थी। वह महिला को भी शराब पीने का दबाव बना रहा था।

ये भी पढ़ें:राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने का है आरोप

महिला बैंककर्मी के इंकार करने पर आरोपित ने महिला का हाथ पकड़ लिया। तभी हॉस्टल संचालक ने बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। किसी तरह उसने दरवाजा खटखटाया इसके बाद कमरे के बाहर निकल सकी।

ये भी पढ़ें:पानी में ‘जहर’ तो नहीं, बिहार के 900 से ज्यादा तालाबों और पोखरों की जांच के आदेश
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों की बैठक, रालोजपा को न्योता का इंतजार