Tragic Accident Couple Killed in Bike Crash While Seeking Healing दो बाइकों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident Couple Killed in Bike Crash While Seeking Healing

दो बाइकों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

Ghazipur News - सादात (गाजीपुर) में एक दंपती को उनके घर से सोखा के पास झाड़-फूंक कराने जाते समय दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती की सिर में गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 17 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

सादात (गाजीपुर)। घर से सोखा के यहां झाड़-फूंक कराने निकले बाइक सवार दंपती को बुधवार की देर रात बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर सामने से दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती के सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई। दूसरा बाइक चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी। मामले में पुत्र संजय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के तरवां थाना के जुआं गांव निवासी 60 वर्षीय रमेश चौहान और उनकी पत्नी 55 वर्षीय चंद्रकला बुधवार की रात में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चिलबिलिया गांव में किसी सोखा के यहां झाड़-फूंक कराने के लिए घर से बाइक से निकले थे। जैसे ही वह बहरियाबाद थाना से आगे बढ़े थे कि हुसेनपुर के पास विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी गिर गए और सिर में गम्भीर चोट लग गई। उधर दूसरा बाइक सवार बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने और खून अधिक बहने के कारण पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं मौके से दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने ले गई। बड़ा पुत्र संजय चौहान स्वजनों के साथ बहरियाबाद थाने पहुंचा। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपती को दो पुत्र संजय और रामचंद्र तथा चार पुत्रियां हैं। सभी की शादियां हो चुकी है। दोनों पुत्र विदेश रहकर काम करते हैं। इस समय बड़ा पुत्र संजय घर आया हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।