मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान पीआरडी जवान की मौत
Ghazipur News - हलिया में पीआरडी के जवान प्रेम कुमार, जो साइकिल से मिर्जापुर ड्यूटी जा रहे थे, गिरने के बाद अचेत हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान...

हलिया। अपने घर से साइकिल से मिर्जापुर ड्यूटी जाते समय अचानक गिर कर अचेत हुए पीआरडी के जवान की मण्डलीय अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार की रात में मौत हो गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी पीआरडी का जवान 58 वर्षीय प्रेम कुमार से साइकिल से रोज की तरह मिर्जापुर के लिए ड्यूटी के लिए निकला। हालिया में साइकिल रख कर बस से मिर्जापुर जाता था, लेकिन बुधवार को घर से करीब आधा किमी दूर जैसे ही भटवारी गांव के टावर के पास पहुंचा, सड़क किनारे गिरा पड़ा l घंटो बाद राहगीरों ने परिजनों को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। मण्डलीय अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।