पति, सास-ससूर पर बहू ने दर्ज कराया मुकदमा
Mau News - मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति और सास-ससुर ने उसे कार, सोने की जेवर और पांच लाख...

मऊ। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरोदा निवासी महिला ने आजमगढ़ जिला निवासी अपने पति, सास-ससूर सूर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज मुकदमे के अनुसार सरोदा निवासी सूबेदार गुप्ता ने बताया उसकी शादी छह मई 2023 में आजमगढ़ जनपद के जियनपुर थाना क्षेत्र के रज्जुपट्टी गांव निवासी प्रभु गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता से हुई है। विवाहिता का आरोप है कि जिस दिन से मैं ससुराल ग्राम रज्जुपट्टी आजमगढ़ गई तभी से मेरा पति संदीप गुप्ता, ससुर प्रभु गुप्ता और सास शाशीकला मायके वालों से कार, सोने की जेवर और पांच लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे। इसका विरोध भी जब भी वह करता थी तो यह लोग मेरे मारपीट करते थे। बताया कि बीते सोमवार को इसी वजह से इन लोगों ने मारपीट कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।