सड़क हादसे में अपना दल एस नेता सहित दो की मौत
Sonbhadra News - घोरावल के मुड़िलाडीह गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अपना दल एस नेता महेन्द्र पटेल और रामसूरत पटेल को रौंद दिया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद...

घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह गांव के समीप राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अपना दल एस नेता सहित दो लोगों को रौंद दिया। इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वे बाइक से राबर्ट्सगंज से शादी समारोह से वापस घोरावल लौट रहे थे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कुसम्हा गांव निवासी अपना दल एस के जिला मीडिया सचिव 29 वर्षीय महेन्द्र पटेल पुत्र चंद्रशेखर पटेल और 52 वर्षीय रामसूरत पटेल पुत्र तिलकधारी पटेल एक ही बाइक पर सवार होकर राबर्ट्सगंज के मधुपुर में शादी समारोह में आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे रात में वापस घोरावल अपने घर लौट रहे थे। रात लगभग साढे़ 10 बजे जैसे ही वे घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह गांव के समीप राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर अपना दल एस नेताओं में शोक व्याप्त हो गया। अपना दल एस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने बताया कि महेन्द्र पटेल पार्टी में जिला मीडिया सचिव थे। उनकी दो वर्ष की एक बेटी भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।