21 अप्रैल तक स्पोर्ट्स कॉलेजों में होगा चयन
Ghazipur News - गाजीपुर में स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी द्वारा कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को चयन किया जाएगा। यह ट्रायल डा. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल वाराणसी में होगा। विभिन्न खेलों के लिए ऑनलाइन आवेदन...

गाजीपुर। वर्ष 2025 - 26 के कक्षा छठवी, सातवीं, आठवीं और नौंवी में स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी की ओर से (स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, गोरखपुर, सैफई) में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल तक चयन होगा। इसका ट्रायल डा. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया जायेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि 21 अप्रैल तक वाराणसी मण्डल एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी एवं तैराकी (केवल बालक वर्ग), हॉकी, जिमनास्टिक, कुश्ती, वॉलीबाल एवं बैडमिण्टन (बालक/ बालिका वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) जिनके लिए आनलाईन आवेदन प्रवेश के लिए कर कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।