गांव से सटे जंगल में लगी आग, मचा हड़कंप
Sonbhadra News - बीजपुर के जरहा वन रेंज के डोडहर गांव के पास बुधवार शाम जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों ने एनटीपीसी के अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जिन्होंने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तेज हवाओं और सूखे...

बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा वन रेंज के डोड़हर गांव से सटे जंगल में बुधवार की शाम आग लग गई। गांव से सटे जंगल में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एनटीपीसी के फायर कर्मियों ने घंटे भर मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। बीजपुर के जरहा वन क्षेत्र के डोडहर गाँव के जंगल में बुधवार की शाम आग लग गई। आग धीरे-धीरे गांव की तरफ बढ़ रही थी। आग को बढ़ता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी एनटीपीसी के अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद के अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरु कर दिया। तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग को फैलने से रोकने के प्रयासों में बाधा आ रही थी, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद के अग्निशमन कर्मियों ने लगभग एक घंटे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इससे गावों तक आग को फैलने से बचाया गया। इसके बाद अग्निशमन दल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि आग की पुनरावृत्ति न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।