Nutritional Awareness Program Held at Nanak Public School Jaunpur पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNutritional Awareness Program Held at Nanak Public School Jaunpur

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक

Jaunpur News - जौनपुर में सीबीएसई बोर्ड द्वारा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन नानक पब्लिक स्कूल में किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. के. यादव ने बच्चों को संतुलित आहार और जंक फूड से बचने के महत्व के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 17 April 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक

जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जिले के विभिन्न स्कूलों में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नानक पब्लिक स्कूल, हरबसपुर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. के. यादव रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को पोषण संबंधी जानकारियां दीं। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को प्राकृतिक और संतुलित आहार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर से बचना चाहिए क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। उनका संदेश था कि स्वस्थ भोजन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। कार्यक्रम के अंत में नानक पब्लिक स्कूल के संस्थापक सरदार मनमोहन सिंह ने डॉ. डीके यादव का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। प्रधानाध्यापक निशा किरण उपाध्याय ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से आग्रह किया कि वे पोषण संबंधी इन महत्वपूर्ण बातों का पालन करें ताकि उनका भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।