Tragic Accident Young Man Dies in Road Mishap Returning from Wedding Ceremony अनियंत्रित होकर खड्ढ में गिरने से बाइक सवार की मौत, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Accident Young Man Dies in Road Mishap Returning from Wedding Ceremony

अनियंत्रित होकर खड्ढ में गिरने से बाइक सवार की मौत

Mau News - घोसी के मझवारा क्षेत्र में तिलक कार्यक्रम से लौटते समय 32 वर्षीय बबलू चौहान की बाइक एक गहरे खड्ड में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर शव झाड़ियों में पड़ा रहा और सुबह राहगीरों ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 17 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर खड्ढ में गिरने से बाइक सवार की मौत

घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंगेसर के नकटा स्थित कोपागंज मार्ग पर बुधवार देर रात किसी वक्त तिलक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार की सड़क किनारे गहरे खड्ढ में गिरकर मौत हो गई। रात भर मृतक का शव झाड़ियों में पड़ा रहा। सुबह टहलने निकले राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर निवासी बबलू चौहान उम्र 32 पुत्र दिनेश चौहान घर से बाइक पर सवार होकर स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंगेसर में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। उक्त युवक तिलक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर रात किसी वक्त अपनी बाइक से घर लौट रहा था। उक्त युवक बाइक से अभी कुछ ही दूर नकटा जयरामगढ़ मार्ग पर नकटा चट्टी के समीप पहुंचा ही था कि तीव्र मोड़ उसकी बाइक सड़क किनारे लगे संकेतक से टकराते हुए सड़क किनारे झाड़ियों से पटे गहरे खड्ड में जा गिरी और बाइक से दबकर युवक कि मौके पर ही मौत हो गई। रात का वक्त और सुनसान रास्ता होने की वजह से घटना की जानकारी नहीं हो पाई। सुबह टहलने निकले राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियां अस्त व्यस्त देखी तो शंका हुई। इसके बाद खड्ढ में जाकर देखा तो युवक बाइक से दबा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल, एसओजी और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।