कासगंज गैंगरेप: घटना से डरे मंगेतर ने बताया आरोपियों ने की थी मारपीट, फिर ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई रकम
- कासगंज गैंगरेप के बाद लड़की का मंगेतर भी डरा हुआ है। घटना से डरे मंगेतर ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी। लड़की से रुपये छीने और फिर उससे भी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई थी।

यूपी के कासगंज में हुई गैंगरेप की घटना से पीड़िता के साथ-साथ उसके मंगेतर का परिवार भी सहमा हुआ है। पुलिस उसके परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रख रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस घटना में शामिल फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर तलाश करने में लगी हैं। लड़की के मंगेतर ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी।
इसके अलावा पूरे मामले को लेकर मंगेतर और उसका परिवार घटना को सुनकर सहमा हुआ है। वह भी ज्यादा लोगों से मिल जुल नहीं रहा है। अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं। पुलिस भी पीड़ित परिवार और मंगेतर के परिवार की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। वहीं दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि, शेष आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पांच हजार से नहीं भरा मन तो कराए ऑनलाइन ट्रांसफर
मंगेतर ने बताया था कि युवती से आरोपियों ने गैंगरेप करने के बाद उसके पर्स से पांच हजार रुपये छीन लिए। आरोप है कि पांच हजार रुपये से मन नहीं भरा तो आरोपियों ने 50 हजार रुपये की डिमांड की। आरोपियों के डराने धमकाने से भयभीत होने पर उसके मंगेतर ने अपने दोस्त से आरोपियों के बताए गए यूपीआई पर ऑनलाइन पांच हजार रुपये और ट्रांसफर किए। रुपये ट्रांसफर होने के बाद ही आरोपियों ने उन दोनों को जाने दिया।
ये था मामला
बता दें कि कासगंज में झाल के पुल पर युवती से गैंगरेप किया गया। उसके मंगेतर के सामने ही गैंगरेप हुआ। आरोपियों ने दोनों के साथ लूटपाट की और लड़की के मंगेतर से मारपीट भी की। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। युवती ने अपने साथ नदरई के झाल के पुल पर हुई घटना के संबंध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें दो नामजद व आठ अज्ञात आरोपी शामिल थे।