Teen Dies in Train Accident During Wedding Celebration in Chopan ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, एक गंभीर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTeen Dies in Train Accident During Wedding Celebration in Chopan

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, एक गंभीर

Sonbhadra News - चोपन थाना क्षेत्र के बगबैसा गांव में एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों किशोर बारात में शामिल होने आए थे और शौच के लिए गए थे। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 17 April 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, एक गंभीर

डाला। चोपन थाना क्षेत्र के बगबैसा गांव में गुरुवार की रात बारात में शामिल होने आए एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। चोपन थाना के बगबैसा गांव निवासी मोहर लाल यादव की लड़की की बारात, बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव से आई थी। गुरुवार की सुबह बारात में आए बाराती 13 वर्षीय जिंदलाल खरवार पुत्र शंकर लाल खरवार व 14 वर्षीय शैलेश खरवार उर्फ सोनू पुत्र भगवान दास खरवार, निवासी कोंगा शौच के लिए गए थे। दोनों बारात स्थल से निकले थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों किशोर गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी बारात में पहुंचकर दी,जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में चोपन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान किशोर जिंदलाल की मौत हो गई। जबकि शैलेश को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से जिंदलाल की मौत हो गई है। सूचना मेमो से मिली है, शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।