संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
Jaunpur News - जौनपुर के मोहल्ला मखदूम शाह अढ़न में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 19 वर्षीय साहिल को दुकान के अंदर अचेत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच...

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह अढ़न स्थित एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के साथ जांच पड़ताल में भी जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खवाजगी टोला निवास साहिल उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र लल्लन कुरैशी मोहल्ला रौजा अर्जन बड़ी मस्जिद अपनी मौसी के यहां रहकर मखदूम शाह अढ़न मोहल्ला स्थित किसी दुकान पर कामकाज किया करता था। घटना बुधवार रात्रि लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है कि जिस दुकान में वह काम करता था उसी दुकान के अंदर वह अचेतावस्था में पड़ा था। किसी तरह जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोग उसे ऑटो में रखकर उसकी मौसी के घर लेकर पहुंचे और उसे उतारने लगे। तभी उसकी मौसी समेत परिवार के अन्य लोगों ने नीचे उतारने का विरोध करने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया सूचना मिलते ही। घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेकर राज कॉलेज टिकुली टोला पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव साथी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और साहिल को तुरंत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां पर चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि मृतक की जबान बाहर निकली हुई थी इस कारण प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा था कि गले में फांसी लगाने से मौत हुई हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।