State Movement Activists Send Memorandum to CM Demanding Identification राज्य आंदोलनकारियों ने की चिह्नीकरण की मांग, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsState Movement Activists Send Memorandum to CM Demanding Identification

राज्य आंदोलनकारियों ने की चिह्नीकरण की मांग

राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि 25 सालों बाद भी उनका चिह्नीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चिह्नीकरण नहीं किया गया, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 17 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
राज्य आंदोलनकारियों ने की चिह्नीकरण की मांग

सोमेश्वर, संवाददाता। राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। अब तक आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द चिह्नीकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सीएम को भेजे ज्ञापन में राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य गठन के 25 सालों बाद भी आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं हो सका है। वास्तविक राज्य आंदोलनकारी आज भी चिन्हीकरण से वंचित हैं। लंबे समय से आंदोलनकारियों की ओर ये चिह्नीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन उन्हें कोरे आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं मिला है। उन्होंने शीघ्र चिन्हीकरण नहीं होने, अनुमन्य सुविधा देने की मांग की। अन्यथा अपने अधिकारों के लिए फिर से सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। ज्ञापन में संगठन के संरक्षक डूंगर सिंह रावत, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, सचिव हरीश आगरी, किशन सिंह अल्मियां, नरेंद्र मोहन नयाल, शंकर दत्त सनवाल, भीम सिंह अलमियां, सावित्री देवी आदि के नाम सम्मिलित हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।