राज्य आंदोलनकारियों ने की चिह्नीकरण की मांग
राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि 25 सालों बाद भी उनका चिह्नीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चिह्नीकरण नहीं किया गया, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।...

सोमेश्वर, संवाददाता। राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। अब तक आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द चिह्नीकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सीएम को भेजे ज्ञापन में राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य गठन के 25 सालों बाद भी आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं हो सका है। वास्तविक राज्य आंदोलनकारी आज भी चिन्हीकरण से वंचित हैं। लंबे समय से आंदोलनकारियों की ओर ये चिह्नीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन उन्हें कोरे आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं मिला है। उन्होंने शीघ्र चिन्हीकरण नहीं होने, अनुमन्य सुविधा देने की मांग की। अन्यथा अपने अधिकारों के लिए फिर से सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। ज्ञापन में संगठन के संरक्षक डूंगर सिंह रावत, अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, सचिव हरीश आगरी, किशन सिंह अल्मियां, नरेंद्र मोहन नयाल, शंकर दत्त सनवाल, भीम सिंह अलमियां, सावित्री देवी आदि के नाम सम्मिलित हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।