6 people died in a collision between a bus and an autorickshaw in Patan, Gujarat गुजरात: पाटन में बस और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण भिड़ंत; दर्दनाक हादसे में 6 की मौत, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़6 people died in a collision between a bus and an autorickshaw in Patan, Gujarat

गुजरात: पाटन में बस और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण भिड़ंत; दर्दनाक हादसे में 6 की मौत

  • गुजरात के पाटन में राज्य परिवहन बस और ऑटोरिक्शा की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

Ratan Gupta पीटीआई, पाटनThu, 17 April 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात: पाटन में बस और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण भिड़ंत; दर्दनाक हादसे में 6 की मौत

गुजरात के पाटन जिले से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां राज्य परिवहन बस और ऑटोरिक्शा की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना सबेरे करीब साढ़े ग्यारह बजे सामी-राधनुर राजमार्ग पर घटी है।

पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक वीके नई ने बताया कि राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से कच्छ की तरफ जा रही थी। ऑटोरिक्शा इसके विपरीत दिशा से आ रहा था। तभी ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों की भिड़ंत हो गई। भीषण टक्कर के चलते रिक्शा में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:गुंडागर्दी! नोए़डा में बीच सड़क स्कूटी सवार पर बरसाईं चप्पल, थप्पड़ और लातें
ये भी पढ़ें:बच्चे की मौत नहीं, हत्या हुई; रणथंभौर बाघ हमले पर डोटासरा नेBJP को लिया आडे़ हाथ

अधिकारी के मुताबिक शुरूआती जांच से ऐसा लग रहा है कि वाहन ने ओवरटेक करने की कोशिश की और फिर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टक्कर हो गई। टक्कर के चलते बस में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बीजेपी नेता और राधनपुर से विधायक लविंगजी ठाकोर ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार सभी 6 यात्रियों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि आखिर हादसे की असल वजह क्या है।

ये भी पढ़ें:कौन हैं आप नेता दुर्गेश पाठक? जिनके घर CBI का छापा पड़ते ही AAP ने मचाया कोहराम
ये भी पढ़ें:AAP चंदाखोर पार्टी है, यह चंदाखोर लालू यादव से भी ज्यादा भ्रष्ट निकले; भाजपा
ये भी पढ़ें:दिल्ली में मौजमस्ती को निकले 4 दोस्त ऐसे हुए हादसे का शिकार; दो की मौत- दो घायल
ये भी पढ़ें:राजस्थान में ढाई साल की मासूम बच्ची को कुत्ते ने दबोचा; गाल, गला और जबड़ा नोचा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।