आतंक! राजस्थान में ढाई साल की मासूम बच्ची को कुत्ते ने दबोचा; गाल, गला और जबड़ा नोच फेंका
- घर के बाहर ढाई साल की मासूम बच्ची खेल रही थी। तभी एक आवारा कुत्ते ने बच्ची के ऊपर झपट्टा मारा और उसके मुंह को दबोच लिया। कुत्ते ने मासूम का गाल, गला और जबड़ा बुरी तरह नोच लिया।

राजस्थान के अलवर निवासियों का जीना मुहाल हो चुका है। वजह है, कुत्तों का आतंक। यहां के आवारा कुत्ते राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना गांव नगला समावधि से सामने आई है। घर के बाहर ढाई साल की मासूम बच्ची खेल रही थी। तभी एक आवारा कुत्ते ने बच्ची के ऊपर झपट्टा मारा और उसके मुंह को दबोच लिया। कुत्ते ने मासूम का गाल, गला और जबड़ा बुरी तरह नोच लिया।
अपने ऊपर हमला होते देख मासूम बच्ची बुरी तरह चिल्लाई। बच्ची के रोने-चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पास पहुंचे और बच्ची को बचाने के लिए कुत्ते पर हमला कर दिया। बच्ची के पिता ने लड़की के पैर पकड़कर खींचे और कुत्ते पर लोगों ने लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिया। बताया गया है कि गांव वालों ने कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
इधर मासूम बच्ची को आनन-फानन में अलवर के जिला अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के बाएं गाल पर 10 टांके आए हैं। कुत्ते ने बच्ची के गाल, गला और जबड़े पर निशाना बनाते हुए नोचा था। इससे बच्ची के चेहरे से मांस सहित खाल बाहर आ गई थी और उसके चेहरे से खून बहने लगा था। फिलहाल बच्ची पहले से ठीक हालत में है।
आपको बताते चलें कि इसी गांव में दो अन्य लोगों पर भी कुत्ते ने हमला किया था। इन हमलों में एक व्यक्ति का कान काट लिया था। कुत्ते ने इन घटनाओं के चलते उस पागल कुत्ते को मार दिया था। बताया गया है कि अलवर में कुत्तों द्वारा काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल अलवर में कुत्ते के काटने के हर महीने 12 सौ से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बताया गया कि जनवरी से अब तक 4 हजार के आसपास मामले सामने आए हैं।