छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार; ओलावृष्टि भी हुई
- मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के लिए 3 जिलों में ऑरेंज और तीन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के लिए 3 जिलों में ऑरेंज और तीन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने सुबह बस्तर संभाग के पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया था। पिछले सप्ताहभर से बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। सुबह धूप और शाम को बारिश से मौसम सुहाना हो जा रहा है। अधिकतम तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बुधवार शाम 6.30 बजे तक के लिए बस्तर, गरियाबंद, कोंडागांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है।
बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले के लिए सुबह यलो अलर्ट जारी किया गया था। एक दिन पहले 20 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट था, जिसमें दुर्ग शहर और बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। आगामी 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा और हल्की बारिश हो सकती है।
पिछले सप्ताह भर से राजनांदगांव जिला सबसे गर्म जिला बना हुआ है। सप्ताह भर पहले यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था। मंगलवार को यहां 40.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम में आए बदलाव और तापमान में गिरावट के बाद भी राजनांदगांव जिला सबसे गर्म जिला रहा।
वहीं तापमान के मामले म दूसरे नंबर पर रायपुर जिला ज्यादा गर्म रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री कम है। पिछले सप्ताहभर से मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है।
रिपोर्ट- संदीप दीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।