पंचायत में किया गया रानी अहिल्याबाई का गुणगान
Shravasti News - भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किए गए। सम्मेलन में रानी के कार्यों का गुणगान किया गया।...

श्रावस्ती,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोकमाता के जीवन व कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन कराया गया। जिसमें रानी अहिल्याबाई के कार्यों का गुणगान किया गया। दोनों सम्मेलनों की अध्यक्षता डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने किया। भिनगा और श्रावस्ती विधानसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री सरकार मुकुट बिहारी वर्मा तथा पूर्व जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह मौजूद रहे। सम्मेलनों में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पद्मसेन चौधरी तथा विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय मौजूद रहे। श्रावस्ती विधानसभा में सीताद्वार मन्दिर प्रांगण में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई का जन्म 31 मई1725 को अहमदनगर के चौड़ी ग्राम में हुआ।
ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले सामान्य परिवार की बालिका से एक असाधारण शासक तक की यात्रा पूरी की। भिनगा विधानसभा में शिवालिक महाविद्यालय में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह ने कहा कि मातोश्री न केवल अपने राज्य अपितु सम्पूर्ण देश के मंदिरों की पूजा व्यवस्था और उनके आर्थिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान रखती थीं। बद्रीनाथ से रामेश्वरम तक द्वारिका से पूर्व पुरी तक आक्रमणकारियों की ओर से क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया। जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर शैक्षिक एवं आर्थिक मामलों में दूर दृष्टि रखने वाली निर्णय क्षमता सम्पन्न महिला थी। इस दौरान जिला महामंत्री पुरुषोत्तम कौशल, रमन सिंह, चंद्रकुमार मिश्रा, दिवाकर शुक्ला, प्रेम सिंह नायक, संध्या मुखर्जी, पूजा पाण्डेय, अर्चना वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में दोनो विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।