न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Gauriganj News - अमेठी के बेनीपुर निवासी रियाजुद्दीन ने न्यायालय में शिकायत दी थी कि 23 जून 2024 को उनके विपक्षियों ने उन पर हमला किया। इसके बाद, 30 अगस्त 2024 को उनके भाई हकीमुद्दीन पर हमला किया गया, जिसमें उन्हें...

अमेठी।कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर निवासी रियाजुद्दीन ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 23 जून 2024 को उनके विपक्षियों ने उनको मारा पीटा था। जिस पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया था। इसके बाद 30 अगस्त 2024 को आरोपियों ने योजना बनाकर बाजार जा रहे उनके भाई हकीमुद्दीन पर हमला बोल दिया। जिसमें उनको प्राणघातक चोटें आई थी। आरोप है कि पुलिस ने मामले में एक पक्षीय कार्रवाई कर रियाजुद्दीन पक्ष के लोगों पर ही केस दर्जकर जेल भेज दिया। मामले में न्यायालय ने पुलिस को केस दर्जकर विवेचना का आदेश दिया। एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कमाल शाह सहित सात नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।