Amethi Police Revives Village Watchmen to Control Crime ग्राम प्रहरी देंगे सूचना, पुलिस लेगी एक्शन, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Police Revives Village Watchmen to Control Crime

ग्राम प्रहरी देंगे सूचना, पुलिस लेगी एक्शन

Gauriganj News - अमेठी में ग्राम प्रहरियों को सक्रिय किया जाएगा ताकि वे अपराधों की सूचना पुलिस को समय पर दे सकें। ये प्रहरियों को गांव में संदिग्ध गतिविधियों, नशे के कारोबार, और अन्य अपराधों की जानकारी देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 27 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रहरी देंगे सूचना, पुलिस लेगी एक्शन

अमेठी। अरविन्द सिंह जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों के नियंत्रण में ग्राम प्रहरी पुलिस के मददगार बनेंगे। इसके लिए ग्राम प्रहरियों को एक बार फिर से सक्रिय किया जाएगा। जो गांव से जुड़ी हर अपराधिक गतिविधि की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे। जिससे पुलिस समय रहते अपराधिक वारदातों पर नियंत्रण कर सकेगी। पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करने वाले ग्राम प्रहरी (चौकीदार) ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गांव के लोगों के साथ रहने के कारण इन्हें हर तरह की छोटी बड़ी घटना की जानकारी सबसे पहले मिल जाती है।

हालांकि अधिकांश ग्राम प्रहरी थानों में हर महीने दो बार हाजिरी बजाने व साफ सफाई करने के काम तक ही सीमित होकर रह गए हैं। जिले के सभी थानों क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 1020 ग्राम प्रहरियों की तैनाती है। जिन्हें हर माह 2500 रुपए का मानदेय दिया जाता है। साथ ही एक कैप, टार्च व टिफिन बाक्श दिया जाता है। संदिग्ध लोगों पर रखेंगे नजर ग्राम प्रहरी गांव के संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और इसकी सूचना पुलिस को देंगे। गांव में होने वाली संदिग्ध मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु, अग्निकांड, भूमि विवाद में मारपीट की संभावना, दहशत फैलाने वाले लोगों, जातीय व साम्प्रदायिक विवादों, दंगा होने की आशंका आदि से संबंधित जानकारी थाने पर देंगे। नशे कारोबारियों की देंगे सूचना गांव में रहने के कारण ग्राम प्रहरियों को अपने क्षेत्र में गांजा, स्मैक, अवैध शराब जैसे नशे के अवैध कारोबार करने वालों की सूचना रहती है। इसके साथ ही गोकशी करने वालों, हिस्ट्रीशीटरों, बच्चों व महिलाओं के साथ होने वाले अपराध, चोरी, हत्या, दुष्कर्म, अवैध प्रेम संबंधों के बारे में तत्काल थाना प्रभारी को जानकारी देंगे। जिसे बीट रजिस्टर में दर्ज कर पुलिस जरूरी कदम उठाएगी। कोट- ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यह गांव में रहने के कारण बेहतर तरीके से सूचनाएं एकत्र कर सकते हैं। अपराधों पर नियंत्रण के लिए ग्राम प्रहरियों को सक्रिय किया जाएगा। इन्हें हर छोटी से छोटी गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।