IPL 2025: रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल पर ‘चलाई लात’, फिर स्पिनर ने यूं किया रिएक्ट; देखें वीडियो
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल का मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आया है। 'हिटमैन' रोहित वीडियो में स्पिनर चहल पर 'लात चलाते' हुए नजर आए।

अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वह अपनी टीम के अलावा विरोधी खेमे के प्लेयर्स से भी हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। चहल ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के बाद रोहित शर्मा के साथ भी मस्ती की। वहीं, 38 वर्षीय रोहित ने मजाक-मजाक में चहल पर 'लात चलाई'। रोहित और चहल का दिलचस्प वीडियो मंगलवार को एमआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीबीकेएस का हिस्सा चहल खुद चलकर रोहित के पास जाते हैं। वह पहले सीरियस दिखते हैं लेकिन जैसे ही रोहित के पास पहुंचते हैं तो हंसना शुरू कर देते हैं। चहल के आने के बाद 'हिटमैन' रोहित कहते हैं, ''अरे, इसको मत रिकॉर्डिंग कर अभी यार।'' रोहित इतना बोलने के बाद मुस्कुराते हुए 'लात चलाते' हैं, जो चहल के नहीं लगती। इसके बाद, 34 वर्षीय चहल भी हंसने लगते हैं। चहल और रोहित लंबे समय तक भारत के लिए एकसाथ खेल चुके हैं।
देखें वीडियो…
बता दें कि चहल उंगली में चोट के कारण मुंबई के विरुद्ध नहीं खेले। उन्हें चोट के कारण लगातार दूसरे आईपीएल मैच से बाहर रहना पड़ा। उनके प्लेऑफ तक फिट होने की उम्मीद है। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में पहुंची है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस ने आखिरी लीग मैच में एमआई को 7 विकेट से रौंदने के बाद टॉप-2 में सीट कंफर्म की। पंजाब ने 185 का टारगेट 9 गेंद बाकी रहते चेज किया।
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मुंबई के हारने के बाद जियोहॉटस्टार से कहा, ''मुझे लगता है कि यह स्पष्ट हो गया है कि यह वास्तव में एक प्रतिभाशाली टीम है जो सही दिशा में आगे बढ़ रही है। हां, यह अब तक की एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन वास्तव में, यदि आप अतीत पर गौर करें तो हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है। यह एक बात है जो मैं खिलाड़ियों से उस समय से कह रहा हूं जब हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।'' उन्होंने कहा, ''मेरा लक्ष्य शुरू से शीर्ष दो में रहना था और अब हम वहां पहुंच गए हैं। यह एक ऐसी टीम है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का भरपूर आनंद ले रहा है।''