Dhruv Jurel Reveals Star Cricketer Rinku Singh is his flatmate Says Jab main chota tha toh unke Macth dekhne jata tha ध्रुव जुरेल के साथ फ्लैट में रहता है ये स्टार क्रिकेटर, बोले- जब मैं छोटा था तो उनके मैच देखने जाता था, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dhruv Jurel Reveals Star Cricketer Rinku Singh is his flatmate Says Jab main chota tha toh unke Macth dekhne jata tha

ध्रुव जुरेल के साथ फ्लैट में रहता है ये स्टार क्रिकेटर, बोले- जब मैं छोटा था तो उनके मैच देखने जाता था

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का फ्लैटमेट कौन है? उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। जुरेल ने बताया कि वह उनके मैच जेखने जाते थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
ध्रुव जुरेल के साथ फ्लैट में रहता है ये स्टार क्रिकेटर, बोले- जब मैं छोटा था तो उनके मैच देखने जाता था

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का फ्लैटमेट कौन है? उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। जुरेल ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा में स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ फ्लैट में रहते हैं। जुरेल और रिंकू इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। जुरेल ने अब तक भारत के लिए चार टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए पहला मैच फरवरी 2024 में खेला था। वहीं, रिंकू ने अगस्त 2023 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक दो वनडे और 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। रिंकू का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जबकि जुरेल का आगरा में हुआ। साधारण परिवार से आने वाले दोनों खिलाड़ियों ने मेहनत और लगन से अपना नाम बनाया है।

24 वर्षीय जुरेल ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, ''हम फ्लैटमेट हैं। हम ग्रेटर नोएडा में एकसाथ रहते हैं। जब मैं छोटा था, तब उनका मैच देखने के लिए अलीगढ़ जाता था। बहुत क्लास खेलते हैं। क्या बैटिंग करते हैं। अब साथ रहते हैं। बहुत अच्छे दिल के इंसान हैं।'' जुरेल से जब पूछा गया कि 27 वर्षीय रिंकू की सफलता के पीछे क्या कारण है तो उन्होंने कहा, ''उन्होंने संघर्ष किया है। उन्होंने बहुत कुछ देखा है। उनमें आत्मविश्वास है। हमारा यही रहता है कि अगर हम नहीं कर पा रहे हैं तो और कोशिश करते हैं। ऐसे नहीं करते कि चलो छोड़ देते हैं। जहां से हम आएं हैं, वहां नहीं जाना। अब आगे जाना है। यही बात प्रेरित करती है।''

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में पावरप्ले में किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन? पंजाब का दूसरा नंबर

बता दें कि जुरेल ने आईपीएल 2025 में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए 14 मैचों में 37.00 की औसत और 156.33 से 333 रन बनाए। वह चार बार नाबाद रहे। यह उनका बेस्ट आईपीएल सीजन है। हालांकि, आरआर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। वह अब इंग्लैंड दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे। उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा रिंकू 18वें सीजन में रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने 13 मैचों में 29.43 की औसत से 206 रन जोड़े। 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली केकेआर इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |