आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के निकोलस पूरन टॉप पर हैं। उन्होंने 14 मैच में 40 छक्के जड़े हैं। मंगलवार को इस सीजन के अपने आखिरी मैच में आरसीबी के खिलाफ वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के ही मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 13 मैच में 37 छक्के जड़े हैं। मंगलवार को एलएसजी बनाम आरसीबी के मैच में मार्श ने 37 गेंद में 67 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े। आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में भी मार्श का सिक्स हिटर अवतार दिखा।
एलएसजी के मिचेल मार्श की तरह मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने भी आईपीएल 2025 में 32 छक्के जड़ चुके हैं। हालांकि, उन्होंने मार्श से 2 मैच ज्यादा खेले हैं। लीग चरण में मुंबई का अब कोई मुकाबला नहीं बचा है। अब वह 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। अगर उसमें जीती तो उसे क्वॉलिफायर 1 में हारने वाली टीम से क्वॉलिफायर 2 मुकाबला खेलना होगा। अगर उसमें भी मुंबई इंडियंस जीतती है तो उसे फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इस तरह बेस्ट सिनेरियो में सूर्या को इस आईपीएल में अभी 3 मैच खेलने को मिल सकते हैं। वर्स्ट सिनेरियो में कम से कम एक मैच तो पक्का है। ऐसे में उनके पास अपने सिक्स के आंकड़े को और बढ़ाने का मौका है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में अब तक 14 मैच में 31 छक्के जड़े हैं। लीग चरण समाप्त होने पर टीम का टॉप-2 में होना सुनिश्चित है। इस वजह से पंजाब किंग्स और अय्यर को कम से कम 2 मैच और खेलने को मिलेंगे। अगर टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो उसे 3 मैच खेलने को मिलेंगे। इस तरह श्रेयस अय्यर के पास अपने सिक्स के आंकड़े को और ज्यादा बढ़ाने का अच्छा मौका है।
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में 14 मैच की 13 पारी में 28 छक्के जड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने भी 28 छक्के जड़े हैं लेकिन उन्होंने शर्मा से एक पारी ज्यादा खेली है। दोनों ही टीमों का आईपीएल 2025 में अपना-अपना सफर पूरा हो चुका है लिहाजा इनके पास अब इस आंकड़े में और सुधार की कोई भी गुंजाइश नहीं है।