IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List After PBKS vs MI Match 69 Shreyas Iyer Priyansh Arya Suryakumar Yadav Bumrah ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में मची उथल-पुथल, श्रेयस और प्रियांश का फायदा देखते रह गए सूर्या; बुमराह भी चढ़े, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List After PBKS vs MI Match 69 Shreyas Iyer Priyansh Arya Suryakumar Yadav Bumrah

ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में मची उथल-पुथल, श्रेयस और प्रियांश का फायदा देखते रह गए सूर्या; बुमराह भी चढ़े

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कप और पर्पल कैप की रेस में कई बदलाव हुए। श्रेयस से लेकर बुमराह तक का फायदा हुआ।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज-पर्पल कैप लिस्ट में मची उथल-पुथल, श्रेयस और प्रियांश का फायदा देखते रह गए सूर्या; बुमराह भी चढ़े

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 69वां मैच खेला गया। पीबीकेएस ने जयपुर के मैदान पर एमआई को 7 विकेट से रौंदकर अंक तालिका में टॉप-2 में जगह पक्की कर ली। पंजाब को 185 रनों का लक्ष्य मिला था। पीबीकेएस वर्सेस एमआई मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लिस्ट में उथल-पुथल मची। श्रेयस अय्यर जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पंजाब के कप्तान को 16 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेलने के बाद एक स्थान का फायदा हुआ। श्रेयस ने 14 मैचों में 514 रन बनाए हैं।

पीबीकेएस के ओपनर प्रभसिमरन सिंह एक पायदान ऊपर चढ़कर 11वें पर आ गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 499 रन जुटाए हैं। प्रभसिमरन ने मुंबई के सामने 16 गेंदों में 13 रन जोड़े। पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चार स्थान की छलांग लगाई है। वह 15वें नंबर पर पहुंच गए। प्रियांश ने 35 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों के दम पर 62 रनों की पारी खेली। वह 14 मैचों में 30.28 की औसत से 424 रन बना चुके हैं। एक तरफ श्रेयस और प्रियांश को फायदा हुआ तो दूसरी तरफ मुंबई का हिस्सा सूर्यकुमार यादव फिफ्टी जड़ने के बावजूद आगे नहीं बढ़े।

सूर्या फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर ही बरकरार हैं। हालांकि, सूर्या ऑरेंज कैप के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। उनके खाते में 14 मैचों में 640 रन हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो सिक्स शामिल हैं। ऑरेंज कैप अभी गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर साई सुदर्शन के पास है। सुदर्शन ने 14 मैचों में 679 रन जुटाए हैं। जीटी कैप्टन शुभमन गिल 14 मुकाबलों में 649 रन जोड़कर दूसरे नंबर पर हैं। अब तक 10 खिलाड़ी 500 से अधिक रन बना चुके हैं, जो एक आईपीएल सीजन में नया रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:MI के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 प्लेयर, टॉप पर सूर्यकुमार

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

साई सुदर्शन1467952.23
शुभमन गिल1464954.08
सूर्यकुमार यादव1464071.11
मिचेल मार्श1256046.66
यशस्वी जायसवाल1455943.00
विराट कोहली1254860.88
केएल राहुल1353953.90
जोस बटलर1353366.62
श्रेयस अय्यर1451451.40
निकोलस पूरन1351146.45
प्रभसिमरन सिंह1449935.64
ये भी पढ़ें:पंजाब के शेरों ने मुंबई से छीना टॉपर बनने का मौका, इन 5 खिलाड़ियों का रहा जलवा

पर्पल कैप की रेस में भी बदलाव देखने को मिला है। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पांच पायदान चढ़कर चौथे पर चले गए हैं। उन्होंने 18 मैचों में 18 शिकार किए हैं। अर्शदीप ने पीबीकेएस वर्सेस एमआई मैच में 28 रन देकर दो विकेट लिए। एमआई के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह दो स्थान चढ़कर छठे पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 10 मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने पंजाब के विरुद्ध 23 रन खर्च करते हुए एक शिकार किया। पीबीकेएस के मार्को यान्सन (10 मैचों में 14 विकेट) दसवें पायदान पर चले गए हैं। उन्होंने 34 रन देने के बाद दो विकेट चटकाए थे। पर्पल कैप फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्पिनर नूर अहमद के सिर सजी है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 24 विकेट झटके।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद142417.00
प्रसिद्ध कृष्णा142318.91
ट्रेंट बोल्ट141922.26
जोश हेजलवुड101817.27
अर्शदीप सिंह141823.00
जसप्रीत बुमराह101714.64
साई किशोर141720.64
वरुण चक्रवर्ती131722.52
वैभव अरोड़ा121725.29
मार्को यान्सन141627.12