विधायक कापड़ी बने हरियाणा के पर्यवेक्षक
खटीमा। उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधानसभा के विधायक भुवन कापड़ी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश

खटीमा। उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। कापड़ी की नियुक्ति पर कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह इस नई जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस को और अधिक सशक्त बनाएंगे। कापड़ी ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस बॉबी राठौर, नासिर खान ,रमेश रौतेला, अराफात, ताहिर, प्रहलाद बोरा, राजू सोनकर, भरत पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।