Thieves Steal 50 000 by Swapping Debit Card in Ghaziabad ATM Fraud डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकाले, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThieves Steal 50 000 by Swapping Debit Card in Ghaziabad ATM Fraud

डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकाले

लोनी में गुलाब वाटिका कॉलोनी के एक व्यक्ति से ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने अपनी भतीजी का कार्ड लेकर एटीएम पर पैसे निकालने गए थे, जहां ठग ने कार्ड बदल दिया। बाद में पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 27 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकाले

लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति से मंगलवार सुबह ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर पचास हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित भतीजी के डेबिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए जौहरी एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पीएनबी के एटीएम में गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुलाब वाटिका कॉलोनी में गणेश कुमार परिवार समेत रहते है। उन्होंने बताया कि भतीजी नेहा अपनी ससुराल गुड़गांव से मायके आई हुई है। सोमवार सुबह अपना डेबिट कार्ड चाचा को देकर पांच हजार रुपये निकालने के लिए भेजा। चाचा पैसे निकालने के लिए जौहरी एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास पीएनबी बैंक के एटीएम पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति खड़ा था।

उन्होंने पैसे निकालने के लिए कार्ड मशीन में डाला तो कार्ड फंस गया। मदद मांगने पर व्यक्ति ने मशीन में फंसा कार्ड निकाल कर उन्हें दे दिया। आरोप है कि व्यक्ति ने उसी समय उनका कार्ड बदल लिया। वह बिना पैसे निकाल घर लौट आए। घर लौटने पर पता चला कि भतीजी के खाते से पांच बार में 50 हजार रुपये निकल गए। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। जिसपर वह भतीजी के साथ दिल्ली के ज्योति नगर स्थित बैंक की शाखा में पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारी को घटना की जानकारी। बैंक कर्मचारी ने बताया कि पीड़िता के डेबिट कार्ड से लोनी में मूवी मैजिक रोड स्थित एक एटीएम से पैसे निकाले गए है। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की सूचना दी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।