Noida Incident PG Owner and Brother Assaulted Over Minor Dispute विवाद में पीजी संचालक और उसके भाई को पीटा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Incident PG Owner and Brother Assaulted Over Minor Dispute

विवाद में पीजी संचालक और उसके भाई को पीटा

नोएडा के रायपुर गांव में एक मामूली विवाद के चलते पीजी संचालक भूपेंद्र चौहान और उसके भाई पर तीन आरोपियों ने हमला किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 27 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
विवाद में पीजी संचालक और उसके भाई को पीटा

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। रायपुर गांव में मामूली विवाद में तीन लोगों ने साथी के साथ मिलकर पीजी संचालक और उसके भाई को पीट दिया। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर पीजी संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी। सेक्टर-126 पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में रायपुर गांव में रहने वाले भूपेंद्र चौहान ने बताया कि वह बिल्लू ट्रक मार्केट में पीजी किराये पर लेकर संचालित करते हैं। रविवार को रात साढ़े ग्यारह बजे उनके चचेरे भाई निखिल से अमित चौहान ने शराब के नशे में गाली गलौज की औरजान से मारने की धमकी दी।

निखिल ने पीजी पर आकर पूरी बात अपने भाई को बताई। भूपेंद्र ने जब अमित को फोन कर निखिल के साथ गाली गलौज करने की वजह पूछनी चाही तो उसने फोन काट दिया। कुछ ही देर बाद अमित चौहान अपने भाई ललित चौहान और सुमित चौहान के साथ पीजी के बाहर आया। उसके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे। आरोपियों ने आते ही पीजी संचालक और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लात घूसों से इस कतर दोनों को पीटा कि निखिल के गले की चेन और उसकी मोबाइल टूट गई। किसी तरह भागकर पीजी संचालक और उसके भाई ने जान बचाई। दोनों के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे तब आरोपी वहां से भागे। पुलिस जल्द ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।