छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो हार्डकोर नक्सली; सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो कट्टर नक्सलियों को मार गिराया। एके-47 और दो शव बरामद हुए है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो कट्टर नक्सलियों को मार गिराया। एके-47 और दो शव बरामद हुए है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। यह जानकारी आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने दी है। मामले को लेकर ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
इससे पहले मंगलवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पांच लाख रुपये के इनाम नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में 34 साल के रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली ने माओवादियों की ‘खोखली’ और ‘अमानवीय’ विचारधारा तथा नक्सली संगठन के भीतर बढ़ते मतभेदों से निराश होकर तथा राज्य सरकार की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।