गाजियाबाद में पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी; सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
- घटना नंदग्राम थानाक्षेत्र की राधा कुंज 2 का है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट के जरिए हत्या और आत्महत्या की वजह का खुलासा हुआ है।

गाजियाबाद से हत्या-आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की, फिर खुदको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना नंदग्राम थानाक्षेत्र की राधा कुंज 2 का है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट के जरिए हत्या और आत्महत्या की वजह का खुलासा हुआ है।
नंदग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्ना ने बताया कि मूल रूप से मेरठ के गांव बिजौली के रहने वाले कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर स्वयं की भी आत्महत्या कर ली है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें मृतक कुलदीप त्यागी द्वारा बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित है। इसके बारे में उसके घरवालों को पता नहीं है और वह नहीं चाहता कि इलाज में पैसे खर्च हो, इसलिए वह अपनी व अपनी पत्नी की जान ले रहा है
कुलदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी घरवाली को भी अपने साथ ले जा रहा हूं, क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने की कमस खाई थी। आगे लिखा कि ये सब मैं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से पाए गए सुसाइड नोट को अपने पास जब्त करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।