The child was not killed, but murdered, Dotasara on Ranthambore tiger attack बच्चे की मौत नहीं, हत्या हुई; रणथंभौर बाघ हमले पर डोटासरा बोले- पूरा सिस्टम ढह गया है, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The child was not killed, but murdered, Dotasara on Ranthambore tiger attack

बच्चे की मौत नहीं, हत्या हुई; रणथंभौर बाघ हमले पर डोटासरा बोले- पूरा सिस्टम ढह गया है

  • कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए राजस्थान सरकार को घेरा है। उन्होंने न केवल इस मुद्दे को उठाया, बल्कि अलवर में कुत्तों द्वारा किए जा रहे हमले और कोटा में गलत सर्जरी वाला मुद्दा भी उठाया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 17 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे की मौत नहीं, हत्या हुई; रणथंभौर बाघ हमले पर डोटासरा बोले- पूरा सिस्टम ढह गया है

राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से 7 साल के मासूम बच्चे की मौत ने सबको हैरान कर दिया था। बच्चा अपनी मां के साथ मंदिर दर्शन के लिए गया था, तभी बाघ ने उसे अपना शिकार बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए राजस्थान सरकार को घेरा है। उन्होंने न केवल इस मुद्दे को उठाया, बल्कि अलवर में कुत्तों द्वारा किए जा रहे हमले और कोटा में गलत सर्जरी वाला मुद्दा भी उठाया।

डोटासरा ने इन घटनाओं का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने शुरुआत करते हुए लिखा, कब तक सहेगा राजस्थान और फिर सरकार को एक-एक करके आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का शासन पूरी तरह कोलेप्स (ढहना) कर चुका है। इसके बाद उन्होंने एक-एक करके उन घटनाओं का जिक्र किया जो हालिया समय में घटी थीं।

ये भी पढ़ें:सरकारों के खिलाफ अदालतों के हाथ लगा परमाणु बम, आर्टिकल 142 पर बोले धनखड़

भाजपा सरकार पर हमला करते हुए डोटासरा ने कहा कि रणथंभौर में 7 साल के कार्तिक की मौत नहीं, हत्या हुई है जिसकी ज़िम्मेदार सरकार है। उन्होंने कहा कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास कई दफा बाघ को देखा गया था, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वन विभाग को आगह किया, लेकिन बावजूद इसके सरकार सोती रहीं। नतीजतन द्वारका माली जी के कलेजे का टुकड़ा चला गया लेकिन इनको कोई परवाह नहीं।

बाघ हमले के अलावा डोटासरा ने अलवर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर डबल इंजन की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा की डबल इंजन सरकार में केंद्र से राज्य तक अलवर का बड़ा प्रतिनिधित्व है, लेकिन हालात बद से बद्तर हैं। हर जगह आवारा कुत्तों का आतंक हैं, लेकिन कोई सुनने और देखने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि ढाई साल का मासूम किस पीड़ा से गुजर रहा है उसके माता-पिता से पूछो। अलवर में बीती रोज़ ढाई साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला किया था।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा के राज में स्वास्थ्य सेवाओं का सिस्टम तो भगवान भरोसे है। कोटा में मरीज़ की जगह अटेंडेंट की सर्जरी कर दी, तो चूरू में करंट लगने के बाद महिला को कंधे पर लेकर पति अस्पताल में घूमता रहा, लेकिन कोई देखने वाला नहीं था।