Slippers, slaps and kicks were showered on a scooter rider in the middle of the road in Noida नोए़डा में बीच सड़क स्कूटी सवार पर बरसाईं चप्पल, थप्पड़ और लातें; मां-बहन की गालियां भी दीं, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Slippers, slaps and kicks were showered on a scooter rider in the middle of the road in Noida

नोए़डा में बीच सड़क स्कूटी सवार पर बरसाईं चप्पल, थप्पड़ और लातें; मां-बहन की गालियां भी दीं

  • दूर से बनाई गई वीडियो में शख्स स्कूटी सवार को मारते-पीटते दिख रहा है। वह लगातार उसे मां-बहन की गालियां भी देता है। वायरल वीडियो, सेक्टर 121 का बताया जा रहा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
नोए़डा में बीच सड़क स्कूटी सवार पर बरसाईं चप्पल, थप्पड़ और लातें; मां-बहन की गालियां भी दीं

दिल्ली एनसीआर के नोएडा से सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। यहां बीच सड़क पर एक शख्स ने स्कूटी सवार को चप्पल, थप्पड़ और लातें बजा दीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूर से बनाई गई वीडियो में शख्स स्कूटी सवार को मारते-पीटते दिख रहा है। वह लगातार उसे मां-बहन की गालियां भी देता है। वायरल वीडियो, सेक्टर 121 का बताया जा रहा है।

वीडियो में रात का समय दिखाई पड़ रहा है। सड़क के आसपास गाड़ियों का तांता लगा हुआ है। ट्रैफिक से भरी रोड में एकाएक सड़क किनारे एक लड़का अपनी चप्पल उतारता है और स्कूटी सवार पर बरसाने लगता है। पिटाई करता शख्स लगातार मां-बहन की गालियां भी देता रहता है। जमीन पर चप्पल रखने के बाद भी लड़का नहीं रुकता। कभी थप्पड़ मारता तो कभी लात।

ये भी पढ़ें:कौन हैं आप नेता दुर्गेश पाठक? जिनके घर CBI का छापा पड़ते ही AAP ने मचाया कोहराम
ये भी पढ़ें:AAP चंदाखोर पार्टी है, यह चंदाखोर लालू यादव से भी ज्यादा भ्रष्ट निकले; भाजपा

पूरी वीडियो में स्कूटी सवार केवल मार खाता हुआ दिखाई देता है। स्कूटी के पास दो लोग और भी खड़े दिखाई देते हैं। वे ना तो मारने वाले लड़के को रोक रहे होते हैं और ना ही पीट रहे होते हैं। पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। लाइव हिन्दुस्तान ये वीडियो जानबूझकर यहां शेयर नहीं कर रहा है। वीडियो में हिंसा और भद्दी गालियां हैं।

थाना फेज तीन की पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी हुई है। हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर यह शख्स स्कूटी सवार को क्यों पीट रहा था, मारपीट कर रहा शख्स और स्कूटी सवार व्यक्ति कौन था। फिलहाल पुलिस पिटाई के कारण की जांच में जुटी हुई है।