₹12499 में 108MP के मेन कैमरा वाला 5G फोन, 15 हजार से कम की तीन धांसू डील, लिस्ट में मोटोरोला भी
यहां हम आपको 15 हजार रुपये से कम की कीमत वाले तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट की डील में इन फोन को आप कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। ये फोन 108MP तक के मेन कैमरा के साथ आते हैं।

15 हजार रुपये से कम की कीमत में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। फ्लिपकार्ट पर चल रही मोबाइल्स बोनांजा सेल में हर कैटिगरी के स्मार्टफोन्स पर बंपर डील दी जा रही है। वहीं, अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से कम का है, तो भी 20 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आपके लिए ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको 15 हजार रुपये से कम की कीमत वाले तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन को आप कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन फोन में आपको 108 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में मोटोरोला और ओप्पो का भी फोन शामिल है।
1. Motorola G64 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट की सेल में 12,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको यह फोन 8,480 रुपये तक की छूट के साथ मिल सकता है। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यह फोन डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर पर काम करता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
2. OPPO K12x 5G
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन 458 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फोन पर 7,930 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ओप्पो के इस फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है।
3. REDMI 13 5G
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 12,499 रुपये का मिल रहा है। इस फोन पर भी आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन की ईएमआई 440 रुपये से शुरू हो रही है। आप इस फोन को 7,580 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। रेडमी का यह फोन 6.79 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। इसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल है। फोन में दी गई बैटरी 5030mAh की है।
(Photo: HT)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।