आ गया सबसे पतला फुल स्क्रीन गेमिंग फोन, तेजतर्रार प्रोसेसर के साथ 6000mAh बैटरी भी
स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसंद है और कोई धांसू गेमिंग फोन तलाश रहे हैं, तो रेडमैजिक का नया फोन आपको पसंद आने वाला है। कंपनी ने अपने नए फोन के तौर पर RedMagic 10 Air को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे पतला फुल स्क्रीन गेमिंग फोन है।

स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसंद है और कोई धांसू गेमिंग फोन तलाश रहे हैं, तो रेडमैजिक का नया फोन आपको पसंद आने वाला है। कंपनी ने अपने नए फोन के तौर पर RedMagic 10 Air को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे पतला फुल स्क्रीन गेमिंग फोन है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और LPDDR5X रैम से लैस है और इसमें एडवांस कूलिंग, AI ऑप्टिमाइजेशन, शोल्डर ट्रिगर्स की सुविधा दी गई है। बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए फोन रेडमी मैजिक कूलर 6 प्रो के साथ आता है। कितनी है इस फोन की कीमत और इस फोन में और क्या-क्या खासियत है, चलिए डिटेल में बताते हैं...
Red Magic 10 Air के बेसिक स्पेसिफिकेशन

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रोसेसर
रेड मैजिक 10 एयर में 6.8 इंच का BOE OLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। यह 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है। गेमर्स के लिए, यह 20% बेहतर रिस्पॉन्स के लिए मैजिक टच तकनीक के साथ अल्ट्रा-फास्ट 2000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग प्रदान करता है। केवल 7.85 एमएम प्रोफाइल के साथ, यह ब्रांड का सबसे पतला फुल-स्क्रीन गेमिंग फोन है।
iQOO 13 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे कस्टम रेड कोर आर 3 चिप के साथ जोड़ा गया है। यह सेकेंडरी चिप यूजर की प्राथमिकताओं के हिसाब से रियल टाइम में ऑडियो, वाइब्रेशन और लाइटिंग को एडजस्ट करके गेमिंग के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। मल्टीटास्किंग और तेज लोडिंग टाइम के लिए फोन में 16GB LPDDR5X रैम है। फोन में 512GB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलता है।
हैवी गेमिंग के दौरान तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए, फोन में अपग्रेडेड "कम्पोजिट लिक्विड मेटल 2.0" कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें सुपर-साइज्ड 3D वेपर चैंबर (VC), लेयर्ड हाई-कंडक्टिविटी ग्रेफाइट शीट और फेज-चेंज मटीरियल शामिल हैं, जो कोर कंपोनेंट से गर्मी को तेजी से दूर करते हैं। नूबिया का कहना है कि यह सेटअप "गेमिंग लैपटॉप-लेवल" हीट डिसिपेशन प्रदान करता है। जबकि एक्सटर्नल Red Magic Cooler 6 Pro का सपोर्ट कूलिंग को और बढ़ाता है, जो हैवी गेमिंग सेशन के दौरान लगातार कूलिंग के लिए फोन से मैग्नेटिकली कनेक्ट हो जाता है।
यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रेड मैजिक ओएस 10 चलाता है, जिसमें गेमिंग-फोकस्ड यूआई और बेहतर गेमप्ले के लिए रेड मैजिक, डीपसीक, क्रॉसहेयर असिस्ट, रिकॉन मोड, मोशन कंट्रोल और बफ ट्रिगर जैसे एआई पावर्ड टूल्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
फोन में दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक स्टैन्डर्ड वाइड और एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फ्रंट में, इसमें पोर्ट्रेट एल्गोरिथम 4.0 के साथ 16 मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है, जो बिना किसी नॉच या कटआउट के एक साफ फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है यह सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फोन प्लग इन होने पर गेमिंग सेशन के दौरान गर्मी को कम करने के लिए बाइपास चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो लंबे समय तक बैटरी की सेहत और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है।
फोन में स्टीरियो स्पीकर, एक्स-एक्सिस हैप्टिक्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, 5G, एनएफसी और यूएसबी-सी सपोर्ट है। इसमें 520Hz डुअल-IC शोल्डर ट्रिगर्स के साथ एमएस-लेवल रिस्पॉन्स और गेमर्स के लिए स्वेट-प्रूफ कोटिंग भी शामिल है।
कीमत और उपलब्धता
रेड मैजिक 10 एयर को ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 3499 युआन (करीब 40,700 रुपये) से शुरू होती है। जबकि, इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 4199 युआन (करीब 49,000 रुपये) है, जबकि ऑरेंज वर्जन की कीमत 4399 युआन (करीब 51,200 रुपये) है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।