'काहे का ब्राह्मण...','फुले' पर चली सीबीएफसी की कैंची तो भड़के अनुराग कश्यप, पीए मोदी के लिए लिखी ऐसी बात
- अनुराग कश्यप की ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले ही 'फुले' को लेकर काफी विवाद होता नजर आ रहा है। फिल्म रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में काट-छांट की मांग की है।

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस पत्रलेखा इन दिनों अपनी फिल्म 'फूले' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है।फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले ही 'फुले' को लेकर काफी विवाद होता नजर आ रहा है। फिल्म रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में काट-छांट की मांग की है। सीबीएफसी के इस फैसले से अनुराग कश्यप काफी नाराज हैं। अनुराग ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सीबीएफसी को तो खरी-खोटी सुनाई। वहीं, पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बड़ी बात लिखी।
आपकी क्यों सुलग रही है
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है। उसी आधार पर संतोष भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई। अब ब्राह्मण को परेशानी है 'फूले' से। भैय्या, जब जातिप्रथा ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। कौन हो आप? आपकी क्यों सुलग रही है। जब कास्ट सिस्टम था नहीं तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले क्यों थे। या तो आपका ब्राह्मणवाद अस्तित्व में ही ही नहीं है, क्योंकि मोदी जी जिनके हिसाब से भारत में कास्ट सिस्टम नहीं है?'
आपके बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं
अनुराग यहीं पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा, 'या सब लोग मिलके सबको चुहिया बना रहे हो। भाई मिल के तय कर लो, भारत में जातिवाद है या नहीं। लोग चू**** नहीं हैं। आप ब्राह्मण लोग होया फिर आपके बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं। तय कर लो।' अनुराग के इस पोस्ट पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। कई अनुराग को सपोर्ट कर रहे हैं तो कई उन्हें ही आड़े हाथों लेते नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।