IMD Forecasts rain and thunderstorm in Bihar weather Updates of 17 april UP Delhi and other states दिल्ली को लू से राहत, बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट; जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Forecasts rain and thunderstorm in Bihar weather Updates of 17 april UP Delhi and other states

दिल्ली को लू से राहत, बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट; जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

  • Mausam Samachar: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम राजस्थान में 18 अप्रैल तक कई हिस्सों में लू और भीषण लू, जबकि 19 अप्रैल को कुछ इलाकों में लू की संभावना है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली को लू से राहत, बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट; जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

IMD Weather Updates 17 April: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में लू (हीटवेव) को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें राजस्थान और गुजरात के कई इलाके शामिल हैं। राजस्थान के कुछ इलाकों में 19 अप्रैल को भीषण लू पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि, दिल्ली के लिए राहत की खबर है। यहां 22 अप्रैल तक लू की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

आईएमडी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है। गुरुवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 17 से 22 अप्रैल के बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 38°C से 41°C और न्यूनतम तापमान 23°C से 27°C के बीच रहेगा। इस दौरान दक्षिण-पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी। आईएमडी की क्षेत्रीय भविष्यवाणी केंद्र के अनुसार, 22 अप्रैल तक दिल्ली में लू या गर्म रातों की कोई आशंका नहीं है।

राजस्थान और गुजरात में हीटवेव का कहर

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम राजस्थान में 18 अप्रैल तक कई हिस्सों में लू और भीषण लू, जबकि 19 अप्रैल को कुछ इलाकों में लू की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 19 अप्रैल तक कुछ स्थानों पर लू रह सकती है। गुजरात में 17 अप्रैल को लू पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही केरल, माहे, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 17 से 20 अप्रैल तक गरम और उमस भरे मौसम की चेतावनी है। राजस्थान (17 अप्रैल) और उत्तर प्रदेश (17-18 अप्रैल) में गर्म रातों की स्थिति भी बन सकती है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

जहां एक ओर पश्चिमी भारत गर्मी से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं (30-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश हो सकती है। केरल और माहे में 19 अप्रैल तक व्यापक बारिश और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बिहार और त्रिपुरा में 17 अप्रैल को तेज बारिश की संभावना है। असम और मेघालय में 17 अप्रैल और 20 से 22 अप्रैल के बीच भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 20 से 22 अप्रैल तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 20 अप्रैल तक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। 18 से 20 अप्रैल के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।