पुलिस ने नवजात को उसकी मां से मिलाया
रुड़की, संवाददाता। पुलिस ने गुरुवार को 22 दिन के नवजात शिशु को उसकी मां के सुपुर्द किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि लक

पुलिस ने गुरुवार को 22 दिन के नवजात शिशु को उसकी मां के सुपुर्द किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर के अकबरपुर ऊद निवासी बस्तीराम ने गुरुवार को तहरीर दी कि उसकी पुत्री मीनू का विवाह गंगनगर कोतवाली के सलेमपुर राजपूतान निवासी शुभम के साथ हुआ था। दोनों पक्षों का विवाद होने के कारण लक्सर कोर्ट में अभियोग चल रहा है। 24 मार्च को उसकी पुत्री ने लक्सर एक हॉस्पिटल में पुत्र को जन्म दिया था। आरोप है कि 16 अप्रैल को पति शराब के नशे में आया और मात्र 22 दिन के नवजात शिशु को लेकर कहीं चला गया। पुलिस ने नवजात शिशु को ग्राम बेलड़ा से गुरुवार को बरामद कर मीनू के सुपुर्द कर आरोपी शुभम निवासी सलेमपुर राजपूतान का चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।