समाजसेवी बबलू पाठक की मनाई गई पुण्यतिथि
गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के जोराआम गांव में समाजसेवी चन्द्रशेखर पाठक उर्फ बबलू की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके परिजनों और स्थानीय नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। स्व....

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के जोराआम गांव में सोमवार को समाजसेवी स्व. चन्द्रशेखर पाठक उर्फ बबलू की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. पाठक की बेटी, उनके अनुज राजकुमार पाठक सहित अन्य परिजनों ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिजनों ने प्रतिमा के सामने अगरबत्ती जलाकर उनकी पूजा अर्चना की थी। पुन: गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, समाजसेवी अर्जुन बैठा, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक सहित अन्य लोगों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने स्व. पाठक की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्व. पाठक गांडेय क्षेत्र में हमेशा गरीबों की मदद के लिए तैयार रहते थे। वे क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। वर्तमान समय में स्व. पाठक की कमी हर समुदाय को महसूस हो रही है। प्रमुख ने कहा कि हम सभी को स्व. पाठक के विचारों को याद रखने की जरुरत है। बता दें कि बबलू पाठक की मौत बीते साल 2021 में कोरोना की चपेट में आने से 21 अप्रैल को हो गई थी। स्व. पाठक की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था। स्व. पाठक के परिजन हर वर्ष 21 अप्रैल को उनका पुण्यतिथि मनाते हैं। मौके पर पूर्व प्रमुख मनीषा पांडेय, मुखिया नवीन वर्मा, मो अकबर, इंद्रदेव पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।