District Resource Center in Khanpur Increases Revenue with Training Rentals डीपीआरसी की बढ़ेगी आय, प्रशिक्षण कराने को किराया तय, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsDistrict Resource Center in Khanpur Increases Revenue with Training Rentals

डीपीआरसी की बढ़ेगी आय, प्रशिक्षण कराने को किराया तय

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के खानपुर में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर की आय बढ़ाने के लिए उपनिदेशक पंचायती राज ने प्रशिक्षण और वर्कशॉप के लिए किराया निर्धारित किया है। मल्टी पर्पज हाल, लेक्चर हाल और आडिटोरियम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
डीपीआरसी की बढ़ेगी आय, प्रशिक्षण कराने को किराया तय

फर्रुखाबाद, संवाददाता। खानपुर में स्थापित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर की आय बढ़ाने की दिशा में उपनिदेशक पंचायती राज ने कदम उठाया है। रिसोर्स सेंटर में प्रशिक्षण के लिए 200 से 300 लोगों के लिए उपयुक्त जगह है। ऐसे में सरकारी और गैर सरकारी प्रशिक्षण, वर्कशाप के लिए किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। उपनिदेशक पंचायती राज प्रवीणा चौधरी ने बताया कि डीपीआरसी में मल्टी पर्पज हाल, आफीसर कक्ष आदि सुविधायें हैं। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है। डीपीआरसी में विभागीय, गैर विभागीय प्रशिक्षण के लिए लेक्चर हाल की क्षमता 75 से 100 व्यक्ति है। इसका किराया 5 हजार रुपया प्रति दिवस निर्धारित किया गया है।आडिटोरियम हाल की क्षमता 200 से 300 व्यक्ति की है। इसका किराया प्रति दिवस 7 हजार रुपया और आफीसर कक्ष का किराया 3000 रुपया प्रति दिवस निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि डीपीआरसी में सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष और शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षण, वर्कशाप करवा सकते हैं जिससे कि शासन की ओर से स्थापित संस्थान की आय में वृद्धि की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।