आंबेडकर जयंती पर जातिसूचक गालियों और धमकी के आरोप
Badaun News - बिल्सी क्षेत्र के गांव सतैती पट्टी इन्छा के नंदराम ने एसएसपी को प्रार्थना देकर आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर जातिसूचक गालियां दी गईं। विरोध करने पर एक युवक ने वीडियो बनाया,...

बिल्सी क्षेत्र के गांव सतैती पट्टी इन्छा के रहने वाले नंदराम ने एसएसपी को प्रार्थना देकर आरोप लगाया है कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर मोहल्ले में चौपाल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ पहुंचकर जातिसूचक गालियां दीं और माहौल खराब करने की कोशिश की। आरोप है कि विरोध करने पर एक युवक ने दबाव बनाकर एक वीडियो बनवाया, जिसमें जबरन भगवान राम के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहलवाए गए। यह वीडियो बाद में माहौल बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया। नंदराम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच पुलिस द्वारा की गई, जिसमें आरोप झूठे पाए गए। इसके बावजूद विपक्षियों ने 19 अप्रैल को दोबार एक शिकायत देकर प्रार्थी व उनके समुदाय को गांव छोड़ने की धमकी दी है। नंदराम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।