211 Liters of Illegal Liquor Seized in Araria Smuggler Escapes 211 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर लदा पिकअप जब्त वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्यवाई, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria News211 Liters of Illegal Liquor Seized in Araria Smuggler Escapes

211 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर लदा पिकअप जब्त वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्यवाई

अररिया में पुलिस ने 211 लीटर शराब बरामद की है, जो पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। पिकअप को जब्त किया गया लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पिकअप की जांच में 9 कार्टून बीयर और 12 कार्टून...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
211 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर लदा पिकअप जब्त वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्यवाई

पिकअप के तहखाना से शराब व बियर बरामद, बंगाल से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था शराब अररिया, निज संवाददाता

अररिया जीरोमाइल से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग में एनएच 27 जहांगीर नगर ओवरब्रिज के समीप पुलिस ने 211 लीटर अंग्रेजी शराब लदा पिकअप जब्त किया है।हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा।बतया जा रहा है कि यह शराब पश्चिम बंगाल से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 जीएफ 8621 है।यह मुजफ्फरपुर का है। जानकारी देते हुए नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि सोमवार की दोपहर को जहांगीर नगर ओवरब्रिज के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी।इस बीच पिकअप चालक को रुकने का इशारा किया तो वे वाहन को साइड में खड़ी कर भाग निकला।बताया कि पिकअप की जांच की गयी तो वाहन के डाला में बना तहखाना से 9 कार्टून बीयर व 12 कार्टून टेट्रा पैक कुल 211 लीटर शराब व बीयर बरामद किया गया है। थानेदार ने बताया कि पिकअप वाहन व उसपर लदा शराब की जब्ती सूची बनाकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।