Congress Protests Against ED Action in National Herald Case नेशनल हेराल्ड प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCongress Protests Against ED Action in National Herald Case

नेशनल हेराल्ड प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने नेशनल हेराल्ड संपत्ति मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में जीएसटी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 17 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में जीएसटी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद एक मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम जीएसटी आयुक्त को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष दुबे ने कहा कि वर्ष 1938 में पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ एक मजबूत आवाज बना। आज उसी ऐतिहासिक विरासत पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई नियमित कानूनी प्रक्रिया न होकर लोकतंत्र को कुचलने की साजिश है। यह विपक्ष को डराने और चुप कराने की केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश है, जिसमें जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इसे राज्य प्रायोजित एकतंत्रीय अपराध करार देते हुए कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्र आवाज पर हमला है। इस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में जिले से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, केके. शुक्ला, धर्मेन्द्र सोनकर, रंजीत सिंह, ज्योति मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।